राजनांदगांव
राजनांदगांव, 11 अक्टूबर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के राजनांदगांव, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई व मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले में अध्यक्ष चयन के पर्यवेक्षक मुंबई कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय प्रवक्ता चरण सिंह सपरा 6 से 10 अक्टूबर तक तीनों जिले के कांग्रेस कार्यकर्ता, पदाधिकारी, वरिष्ठ नेता, विधायक सहित लगभग 8 हजार से अधिक लोगों से जीवंत संपर्क कर तीनों जिले में कांग्रेस का नेतृत्व किसके हाथों में हो इसके बारे में गहन रायशुमारी की।
साथ ही सामाजिक, राजनीतिक सामंजस्य के साथ-साथ ऊर्जावान स्वच्छ, चेहरा सद्चरित्र नेतृत्व को तीनों जिले का कमान सौंपकर इस प्रदेश में भाजपा सरकार की कुनीति से परेशान आम जनता, जिनके हितों पर कुठाराघात हो रहा है उसका मजबूती से जनता के साथ लड़ाई लडक़र उन्हें राहत देने वाले नेतृत्व का चयन किया जाना है।
खैरागढ़ जिले में जिला अध्यक्ष के लिए 12 दावेदार हैं। मोहला-मानपुर-अं.चौकी जिले में 4 लोगों और राजनंदगांव शहर में 14 एवं ग्रामीण में 12 आवेदन प्राप्त हुए है। सभी की विस्तृत जानकारी पार्टी शीर्ष नेतृत्व रिपोर्ट के रुप में दी जाएगी। श्री सपरा धर्मनगरी डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी एवं गुरुद्वारा में माथा टेककर कांग्रेस पार्टी प्रगति एवं छग राज्य की खुशहाली की कामना मातारानी से की। वहीं अंतिम दिवस बुद्धिजीवी वर्ग, अधिवक्तागण, समाजसेवी महिला संगठन से भी मुलाकात की।


