‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 अगस्त। सामुदायिक भवन, मंच निर्माण व रोड-नाली निर्माण के लिए महापौर मधुसूदन यादव ने वार्ड नं. 28 और 30 में विकास कार्यों के लिए भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन अवसर पर महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि दोनों वार्ड में निर्माण कार्य कराने आज अलग-अलग कार्यक्रम में पार्षदों एवं वार्डवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया जा रहा है। उक्त कार्य बहुत जल्द धरातल में दिखेगा और वार्डवासी इसका लाभ उठा सकेंगे। मठपारा एवं कंचनबाग में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में महापौर यादव ने निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह, राजेन्द्र रानू जैन, डीलेश्वर प्रसाद साहू, शरद अमित कुशवाहा, चंद्रशेखर लश्करे, ओमकला कुशवाहा, विजय राय, शरद सिन्हा, गप्पू सोनकर, अरूण दामले व वि_ल पटेल की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर विकास कार्यों का भूमिपूजन किया।
भूमिपूजन के पूर्व वार्ड नं 28 में गुड्डू हटवार, डॉ. कल्याण साहू, विनोद यादव, उमेश पालीवाल, संतोष हटवार, राकेश बिसने, किशन यादव, कार्तिक राम दहीबेले, सोनू यादव, दुर्गा मेश्राम, हमीदा बेगम, विद्या मानकर, गयाप्रसाद यादव, अशरफ गोरी, संध्या लहरे एवं वार्ड नं. 30 में अरुण शुक्ला, कमल किशोर राजपूत, भरत पटेल पवन पटेल, अलकु यादव , घनश्याम पित्रोदा, राजेंद्र श्रोती ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर पर उप अभियंता पिंकी खाती सहित वार्डवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे ।