राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। बल्देवबाग एवं वर्धमान नगर में वार्ड विकास के लिए महापौर मधुसूदन यादव ने जनप्रनिधियों, पार्षदों तथा वार्डवासियों की उपस्थिति में भूमिपूजन किया।
उन्होंने कहा कि विधायक डॉ. रमन सिंह एवं सांसद संतोष पाण्डे की निधि एवं उनकी अनुशंसा तथा शासन द्वारा अधोसंरचना व शासन की विभिन्न योजना मद से स्वीकृत राशि से वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे हंै। विकास कार्य की कड़ी में वार्ड नं. 15 में 5 लाख रुपए की लागत से रोड एवं नाली निर्माण विधायक निधि अंतर्गत 3 लाख रुपए की लागत से मोती तालाब के पास सामुदायिक भवन, प्रभारी मंत्री की स्वीकृति अनुसार 5 लाख रुपए से गणेश मंदिर से तहसील कार्यालय तक सीसी रोड निर्माण तथा प्रभारी मंत्री की अनुशंसा से ही 3.44 लाख रुपए की लागत से मखियार समाज सामुदायिक भवन निर्माण करने भूमिपूजन किया जा रहा है।
महापौर यादव ने कहा कि इसी प्रकार वार्ड नं. 19 में वर्धमान नगर में 6.75 लाख रुपए की लागत से पेवर ब्लाक लगाने, 5 लाख रुपए से शिव मंदिर के पास सामुदायिक भवन निर्माण करने, 6 लाख रुपए से शक्ति नगर में इंटरलाकिंग पाथवे निर्माण करने, पूनम कालोनी में 5.20 लाख रुपए की लागत से रोड निर्माण करने तथा विधायक निधि अंतर्गत 3 लाख की राशि से पूनम कालोनी शिव मंदिर के पास शेड लगाने भूमिपूजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पार्षदों की मांग अनुसार प्राथमिकता तय कर सभी वार्डों में विकास कार्य कराए जा रहे है, जो आने वाले समय में धरातल पर दिखेगा।


