राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। लंबे अरसे से फरार चल रहे स्थाई एवं गिरफ्तारी वारंटी को बसंतपुर पुलिस ने धर दबोचा। विशेष अभियान के तहत बसंतपुर पुलिस द्वारा 2 स्थाई वारंटी एवं 9 गिरफ्तारी वारंटी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार 11 अक्टूबर को बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में थाना स्तर पर पृथक-पृथक टीम गठित कर स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटी की गिरफ्तारी हेतु रवाना किया गया था। उपरोक्त टीमों द्वारा लंबे अरसे से फरार चल रहे स्थायी वारंटी प्रेमदास मानिकपुरी, राजेन्द्र राजपूत, एवं गिरफ्तारी वारंटी सिद्धार्थ बंसोड़ निवासी गौरीनगर, चंदन चौधरी निवासी राजीव नगर, सौरभ मानिकपुरी निवासी चौखडिय़ापारा, मुकेश साहू निवासी लखोली दुर्गा चौक, गौरव यादव निवासी नंदई, राजेन्द्र राजपूत निवासी ब्राम्हणपारा, अमन राजपूत निवासी चौखडिय़ा, ईश्वर यादव निवासी नंदई चौक एवं चंदन चौधरी निवासी राजीव नगर को गिरफ्तार कर स्थायी एवं गिरफ्तारी वारंटी को संबंधित न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।


