राजनांदगांव

स्टेशनपारा स्कूल का हाल बेहाल, बच्चों का भविष्य अंधकारमय
12-Oct-2025 6:52 PM
स्टेशनपारा स्कूल का हाल बेहाल, बच्चों का भविष्य अंधकारमय

आम के जिलाध्यक्ष ने साय सरकार को जमकर कोसा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। नगर निगम के वार्ड नंबर 7 स्थित स्टेशनपारा के सरकारी स्कूल की जर्जर हालत ने बच्चों की शिक्षा और सुरक्षा दोनों पर संकट खड़ा कर दिया है। स्कूल परिसर में पानी भरा हुआ है दीवारों और छतों में सीपेज से करंट व ढहने का खतरा बना हुआ है। जिससे बच्चों की जान जोखिम में है। इस गंभीर स्थिति को देखते आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेंद्र सोनी ने राज्य सरकार और नगर निगम दोनों को कठघरे में खड़ा किया है।

राजेंद्र सोनी ने कहा कि इस स्कूल की हालत किसी खंडहर से कम नहीं है। पानी भरने, सीलन और करंट के डर से अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने से कतराने लगे हैं। जहरीले जंतुओं का डर और सीलन से बच्चों की तबीयत अक्सर खराब रहती है। यह स्थिति अत्यंत शर्मनाक और खतरनाक है। उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की भाजपा सरकार पर हमला बोलते  कहा कि एक ओर सरकार विकसित छत्तीसगढ़ का सपना दिखा रही है। जबकि दूसरी ओर शिक्षा जैसी बुनियादी जरूरत की अनदेखी कर रही है। श्री सोनी ने कहा सरकार बच्चों के भविष्य को अंधकारमय बना रही है और उनकी जान खतरे में डाल रही है। 


अन्य पोस्ट