राजनांदगांव
बढ़े बिजली बिल ने जनता की तोड़ी कमर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 अक्टूबर। पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार की बिजली बिल हॉफ योजना के बंद होने का असर आम लोगों के जीवन पर सीधे तौर पर पड़ रहा है। कांग्रेस ने इस मुद्दे को लेकर भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है।
सोमवार को कांग्रेस ने लाखों गरीब जनता के साथ विश्वासघात करने का आरोप लगाते हुए बेतहाशा बिजली के मूल्य में वृद्धि के खिलाफ स्थानीय मठपारा स्थित विद्युत मंडल के कार्यालय में धावा बोल दिया। कांग्रेसियों ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार एक षडयंत्र के तहत जनता से लूटखसोट कर रही है। आम जनता को मिलने वाली इस राहत को भाजपा सरकार ने कष्ट में बदल दिया। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार में 5 वर्षों तक बिजली बिल हाफ योजना सफलतापूर्वक जनता के लिए लागू रही। जिसका लाभ प्रदेश के 54 लाख जनता को मिला था। अब भाजपा ने 400 यूनिट की सीमा को समाप्त कर दिया है। ऐसे में बिजली बिल की वृद्धि से आम जनता की आर्थिक कमर टूट गई है। इसी कड़ी में आज कांग्रेसियों ने भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष कुलबीर छाबड़ा के नेतृत्व में विद्युत मंडल के मुख्य द्वार पर नारेबाजी करते सरकार को जमकर कोसा। कांग्रेसियों ने बिजली चोर, गद्दी छोड़ 400 यूनिट बिजली योजना प्रारंभ करने व मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के खिलाफ नारे लगाए। साथ ही स्मार्ट मीटर बंद करने के लिए भी जोरदार कांग्रेसियों ने आवाज उठाई।
गौरतलब है कि बिजली बिल हॉफ योजना बंद होने से गरीब और मध्यमवर्गीय परिवार के लिए मुसीबत खड़ी हो गई है। साथ ही विद्युत विभाग की लापरवाही से स्पॉट बिलिंग और ऑनलाइन बिल भुगतान की राशि में काफी अंतर है। विद्युत महकमा इस मामले में मौन साधे हुए हैं। बिजली बिल पटाने के लिए आम लोग सोंच में पड़ गए हैं। इसी के चलते आज कांग्रेसियों ने जनता की आवाज बनकर प्रदर्शन किया।
इस दौरान हफीज खान, हेमा देशमुख, संतोष पिल्ले, अशोक फडऩवीस, आसिफ अली, झम्मन देवांगन, राजेश चौहान, अमित चंद्रवंशी, शारदा तिवारी, नीरज कन्नौजे, अवधेश प्रजापति, दुलारी साहू, माया शर्मा, फिरोज अंसारी, अमित जंघेल, आफताब अहमद, समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसी शामिल थे।


