राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। प्रदेश भाजपा कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कार्यकर्ताओं की सुविधा और सहयोग के लिए स्थापित सहयोग केंद्र में प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री निर्धारित तिथियों पर उपस्थित रहेंगे।
सहयोग केंद्र के प्रभारी सच्चिदानंद उपासने ने जानकारी दी कि वित्त मंत्री ओपी चौधरी 13 अक्टूबर को, उपमुख्यमंत्री अरुण साव 14 अक्टूबर को, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल 15 अक्टूबर को, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े 16 अक्टूबर को तथा उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा 17 अक्टूबर को सहयोग केंद्र में उपस्थित रहेंगे। भाजपा मीडिया सेल के अनुसार जिला भाजपा अध्यक्ष कोमल सिंह राजपूत ने जिले के सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि जिनका कोई भी आवश्यक कार्य लंबित है, वे निर्धारित तिथि को कुशाभाऊ ठाकरे परिसरए रायपुर पहुंचकर सहयोग केंद्र का लाभ अवश्य उठाएं। यह पहल कार्यकर्ताओं और सरकार के बीच संवाद एवं समन्वय को और मजबूत करेगी।


