राजनांदगांव
उधारी को लेकर वाद-विवाद पर की थी हत्या
'छत्तीसगढ़Ó संवाददाता
राजनांदगांव, 12 अक्टूबर। पति-पत्नी की हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने चंद घंटों में गिरफ्तार किया। बताया गया कि दस हजार रुपए की उधारी को लेकर हुआ वाद-विवाद व अपमानजनक बातों से उत्पन्न रंजिश हत्या की वजह बनी। पुलिस ने आरोपी को गंभीर धाराओं के तहत न्यायालय में पेश कर ज्युडिशियल रिमांड पर भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार 10 अक्टूबर की सुबह लगभग 6.30 बजे ग्राम रोड अतरिया के ग्रामीण द्वारा पुलिस को मोबाइल फोन से सूचना दिया कि गांव के बाबूलाल सोरी और उसकी पत्नी का कोई अज्ञात व्यक्ति हत्या कर दिया है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुंचने पर प्रार्थी दिनेश जंघेल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि 10 अक्टूूबर की सुबह 5 बजे बाबूलाल सोरी के घर का लाईट बंद था एवं उसका कुत्ता जोर-जोर से भौंक रहा था।
घर में लगे सीसीटीवी कैमरा का लाईट भी बंद था। जिसकी सूचना मिलने पर बाबूलाल के घर पहुंचे तो घर का मेन दरवाजा अंदर से बंद था। परदा तरफ से झांककर देखे तो कूलर के पास एक व्यक्ति खड़ा था जो हम लोगो को देखा तो पहचान लिए वह गांव का भगवती मरकाम था, जो देखकर भागने लगा तो उसे खेत तरफ दौड़ाकर पकड़े। दरवाजा को धक्का देकर अंदर गया तो देखे आंगन में सुनतीबाई की लाश चित हालत में पड़ी थी व उसके सिर में गंभीर चोट था एवं बाबूलाल कोठा बरामदा में चित हालत में गिरा पड़ा था। दोनों की मृत्यु हो चुकी थी।
प्रार्थी दिनेश जंघेल की रिपोर्ट पर मौके में धारा 103(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया जाकर विवेचना प्रारंभ किया गया। संदेही भगवती मरकाम से बारिकी से पूछताछ करने पर अपराध कबूल करते बताया कि गांव का बाबूलाल सोरी जो पेशे से शिक्षक है और आरोपी द्वारा बाबूलाल सोरी से 10 हजार रुपए उधार लिया था, जिसे नहीं दे सकने पर वाद-विवाद और अपमानजनक बाते आरोपी को बोलता था।
इसी रंजीश को लेकर 10 अक्टूबर को बाबूलाल सोरी और उसकी पत्नी सुनती ही घर में थे। उनके बच्चे नहीं थे तो मौका पाकर बाबूलाल सोरी को मारने के इरादे से सुबह 4 बजे खेत तरफ से जाकर बाड़ी का परदा कूदकर बाड़ी तरफ से घर घुसा और सीढ़ी से छत में जाकर बिजली तार को खींचकर लाईट बंद किया। छत में रखे लकड़ी पाटी का टुकड़ा उठाकर बाबूलाल सोरी का छिपकर इंतजार कर रहा था तो पहले उसकी पत्नी कमरे से बाहर निकली और आंगन में थी, जो इसे देखकर चिल्लाई तो पहले सुनतीबाई को सिर में 04-05 बार लकड़ी पाटी के टुकड़ा से मारा उसी बीच बाबूलाल सोरी कमरे से बाहर निकला, जो मुझे मारने वाईपर के पाईप लेकर आया एक बार मुझे मारा तो मंै उसको धक्का दिया। बाबूलाल बरामदे में रखे मोटर साइकिल से टकराकर जमीन में गिर गया तो उसके भी सिर में 04-05 बार लकड़ी पाटी से मारकर हत्या कर दिया। आरोपी को थाना गंडई में पंजीबद्ध अपराध 356/2025 धारा 103(1) बीएनएस में गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया जा रहा है ।


