एमसीएच अब रिफलर सेंटर बनकर सीमित रह गया
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 जून। मेडिकल कॉलेज राजनंादगांव में व्याप्त समस्याओं के निराकरण को लेकर भाजपा विधानसभा के तीनों मंडलों के संयुक्त रूप से आयोजित समस्या एवं सुझाव शिविर के आयोजन के तीसरे दिन भाजपा पार्षद दल द्वारा मेडिकल कॉलेज पहुंचकर मरीजों से फीडबैक लिया गया। शिविर के तीसरे दिन पूर्व सांसद एवं प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मधुसुदन यादव द्वारा पार्षदों एवं मंडल पदाधिकारियों के साथ मेडिकल कॉलेज में मरीजों एवं उनके परिजनों से मिलकर उनकी समस्याओं के सबंध में जानकारी ली तथा मेडिकल कॉलेज के सिविल सर्जन डॉ. सीएस मोहबे से मुलाकात कर उक्त समस्याओं से अवगत कराते जनहित में यथाशीघ्र समस्याओं के समाधान हेतु आम जनता का पक्ष रखा गया।
पूर्व सांसद श्री यादव ने प्रभारी अधिकारी डॉ. मोहबे से मुख्य रूप से सिटी स्कैन मशीन की अनुपलब्धता, गंभीर मरीजों को वार्ड तक ले जानेे व्हीलचेयर, स्ट्रेचर एवं मानव संसाधन की अनुपलब्धता, सेटअप के कई पद खाली होने से मरीजों को हो रही असुविधा, एमसीएच प्रांगण से वाहन चोरी होने की शिकायत, सीसीटीवी कैमरों के बंद रहने संबंधी शिकायत, पुराने वाटर फिल्टर से दूषित पेयजल प्राप्त होने की शिकायत, दानदाताओं द्वारा दिए गए दो नए वाटर फिल्टर को तत्काल चालू करने संबंधी, अस्पताल में स्थित पुलिस चौकी में सिपाही एवं अधिकारी की अनुपलब्धता, जूनियर डॉक्टरों द्वारा ड्यूटी के समय फोनकॉल एवं वीडियो कॉल का उपयोग करने तथा मरीजों के इलाज में लापरवाही बरतने संबंधी मुद्दों पर अस्पताल प्रबंधन का ध्यानाकर्षित करते इन समस्याओं के समुचित समाधान की मांग रखी।
इससे पहले भाजपा के तीनों मोर्चा एवं मंडल के कार्यकर्ताओं ने मेडिकल कॉलेज में उपस्थित मरीजो से विभिन्न वार्डो में जाकर उनका हॉलचाल जाना और मरीजों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में व्याप्त समस्याओं के निराकरण हेतु एचसीएच प्रबंधन से विमर्श कर जनता की सुविधा हेतु यथोचित समाधान करने का आश्वासन दिया।
श्री यादव ने आरोप लगाया कि सीएम की घोषणा के 6 माह बीत जाने के बाद भी एमसीएच राजनांदगांव को सिटी स्कैन की सुविधा नहीं मिल सकी है। जिससेे जनता दुखी एवंं परेशान है।
श्री यादव ने आशंका व्यक्त की है कि मेडिकल कॉलेज राजनांदगॉव की मान्यता को खतरे में डालने भूपेश बघेल साजिश रच रहे हंै। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सौतेले व्यवहार के कारण कांग्रेसराज में मेडिकल कॉलेज राजनांदगॉव में बजट, स्टाफ एवं सुविधाओं का लगातार आभाव बना हुआ है। जिसके कारण भाजपा शासनकाल में संस्कारधानी को अनमोल धरोहर के रूप में प्राप्त हुआ यह मेडिकल कॉलेज अस्पताल, अब मात्र मरीजों का रिफरल सेन्टर बनकर सीमित रह गया है।
इस अवसर पर तरूण लहरवानी, हर्ष रामटेके, हकीम खान, किशुन यदु, अरूण साहू, कमलेश बंधे, दुर्गेश यादव, गगन आईच, शरद सिन्हा, अरूण देवांगन, अरूण दामले, सेवक उईके, बलवंत साहू, जमाल खान, आशीष डोंगरे, अनिल फुटान, मुकेश ध्रुव, प्रखर श्रीवास्तव, आशीष जैन, उज्जवल कसेर, हिमांशु सोनवानी, आशीष रामटेके, सरिता उईके, छाया तिवारी, विद्या यादव, शांति पात्रे, पुष्पलता गंधर्व, आभा श्रीवास्तव, भुनेश्वरी साहू, मधु बैद, पुष्पा यादव, हेमिन लाउत्रे, पंकज कुरंजेकर, भीषम देवांगन, असलम खान, जहीर अब्बास अली, हैरी जोसेफ, अख्तर अली, सलीम खान, वसीम खान आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।