राजनांदगांव

चक्रवाती तूफान मिचौंग से बारिश
05-Dec-2023 1:30 PM
चक्रवाती तूफान मिचौंग से बारिश

बादल छाने के साथ बूंदाबांदी भी, जनजीवन अस्त-व्यस्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 5 दिसंबर।
चक्रवाती तूफान मिचौंग के असर से आसमान में काले बादल छाने के साथ ही बूंदाबांदी हो रही है, जिससे लोगों का जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। मंगलवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे। वहीं जिले के कुछ हिस्सों में बारिश भी हुई। आसमान में काले बादल छाने से लोगों को ठंड का अहसास भी हुआ। वहीं लोग गर्म कपड़ों के अलावा रैनकोट और छाता का भी सहारा लेते नजर आए। 

सूत्रों का कहना है कि चक्रवाती तूफान मिचौंग का असर आगामी दिनों तक रह सकता है। आगामी 7 दिसंबर तक प्रदेश के अलग-अलग जिलों में बारिश की संभावना बनी रह सकती है। सोमवार देर शाम से ही प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश दर्ज की गई है। मिचौंग का असर प्रदेश के कई हिस्सों में दिख रहा है। प्रदेश में आगामी 3 दिनों तक कई जिलों में बारिश के आसार बने हुए हैं, जिससे ठिठुरन बढ़ गई है। बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। अचानक मौसम में हुए परिवर्तन से किसानों के खलिहान में रखे धान और फसल को नुकसान होने की आशंका बढ़ गई है। आगामी दिनों तक मौसम इसी तरह रहने की संभावना है। 

इधर दिसंबर माह के पहले सप्ताह में मौसम में लगातार हो रही फेरबदल से किसानों को अपने फसल की चिंता सजाने लगी है। पिछले एक-दो दिनों से आसमान में बादल छाने और सर्द हवाएं चल रही है। जिससे ठिठुरन बनी हुई है। हाल ही में रात के समय भी हल्की ठंड का अहसास किया जा रहा है। मंगलवार सुबह भी जिले के कुछ इलाकों में बारिश दर्ज की गई। वहीं सर्द हवाओं से ठंड का खासा असर बना हुआ है। खुले स्थानों पर कई लोगों को अंगीठी जलाकर ठंड से राहत पाते भी देखा गया। 

इधर मौसम के फेरबदल का असर बाजार इलाके में भी देखा जा रहा है। बारिश और ठंड की वजह से बाजार इलाके में सन्नाटा पसरने लगा है। शहर सहित ग्रामीण इलाकों में भी चहल-पहल कम होने लगी है। इन दिनों मौसम में हो रहे फेरबदल से गर्म कपड़ों की मांग भी बनी हुई है। लोग गर्म कपड़ों का उपयोग शुरू कर चुके हैं। कई स्थानों पर गर्म कपड़ों की दुकानों में ग्राहकों की भीड़ भी बनने लगी है, जहां लोग गर्म कपड़ों की खरीदी भी करने लगे हैं। माना जा रहा है कि आगामी दिनों ठंड का व्यापक असर रहेगा। हालांकि मौसम के बदले मिजाज का असर लोगों के स्वास्थ्य पर भी पडऩे लगा है।
 

 


अन्य पोस्ट