राजनांदगांव

साकेत परिषद का दीपावली मिलन समारोह
06-Dec-2023 2:08 PM
साकेत परिषद का दीपावली मिलन समारोह

24 को सम्मान समारोह मनाने का निर्णय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 6 दिसंबर। 
साकेत साहित्य परिषद सुरगी का दीपावली मिलन समारोह परिषद के पूर्व अध्यक्ष ओमप्रकाश साहू अंकुर और पूर्व सचिव फकीर प्रसाद साहू फक्कड़ के संयोजन में गत् दिनों सुरगी में संपन्न हुआ। इसमें परिषद के पदाधिकारी और सदस्यों के साथ ही दुर्ग-भिलाई और बालोद जिले के साहित्यकारों की उपस्थिति रही। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदीप वर्मा पूर्व समन्वयक राजभाषा आयोग दुर्ग व अध्यक्षता साकेत के संरक्षक कुबेर सिंह साहू ने की। विशिष्ट अतिथि बलराम चंद्राकर, इन्द्रजीत दादर, प्रीति सरू, सोनिया सोनी की उपस्थिति रही। परिषद के अध्यक्ष लखन लाल साहू ने स्वागत भाषण देते  साकेत के 24वां वार्षिक सम्मान समारोह के संबंध में चर्चा की। बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार यह कार्यक्रम 24 दिसंबर को धामनसरा में आयोजित किया जाएगा। इसमें परिचर्चा, सम्मान समारोह और कवि सम्मेलन होगा। साकेत साहित्य सम्मान इस बार प्रदेश की वरिष्ठ लेखिका, देशबंधु के मड़ई अंक के संपादक डॉ. सुधा वर्मा रायपुर, गजलकार और व्यंग्यकार राज कुमार चौधरी रौना टेड़ेसरा और सुप्रसिद्ध जसगीतकार दयालू राम साहू कुम्हालोरी को प्रदान किया जाएगा।

गोष्ठी के प्रारंभ में गीतकार प्यारेलाल लाल देशमुख निकुम ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया। 
इस अवसर पर काव्य पाठ करने वालों में कुबेर सिंह साहू,  प्रदीप वर्मा, वीरेंद्र तिवारी, लखन लाल साहू, महेन्द्र कुमार बघेल, ओमप्रकाश साहू, प्यारेलाल देशमुख, राजकुमार चौधरी, कैलाश साहू, फकीर प्रसाद साहू, कुलेश्वर दास साहू, बलराम चंद्राकर, इन्द्रजीत दादर, पवन यादव,  प्रीति सरू, सोनिया सोनी,  भूखन वर्मा, आनंदराम सार्वा, रोशन लाल साहू, हरिशंकर झारराय, मदन मंडावी, डोहर दास साहू ने विभिन्न रचनाओं का पाठ किया। इस अवसर पर कुंज राम साहू, कौशल्या साहू सहित अन्य लोगों की उपस्थिति रही।


अन्य पोस्ट