राजनांदगांव
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 3 दिसंबर। शहर के वीआईपी रोड स्थित एक दुकान में शनिवार शाम गैस सिलेंडर फटने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पुलिस व जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची। वहीं फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया गया।
मिली जानकारी के अनुसार वीआईपी रोड पहुंच मार्ग में शनिवार शाम एक दुकान में काम करते समय गैस सिलेंडर फटने की घटना हुई। धमाके की आवाज के साथ लोग अपनी दुकानों से बाहर निकल पड़े। वहीं अफरा-तफरी का माहौल बन गया था। सूत्रों का कहना है कि जिस दुकान में ब्लास्ट हुआ, वहीं एसी में भरी जाने वाली गैस के साथ ही कम्प्रेशर का काम भी किया जाता है। आग की खबर फैलते ही मौके पर मौजूद लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना दी। बताया जा रहा है कि जिस दुकान में ब्लॉस्ट हुआ वह गैस रिपेयरिंग के नाम से संचालित है। बताया जा रहा है कि गैस फटने से कोई जानमाल की हानि नहीं हुई है।