राजनांदगांव

सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 को
05-Dec-2023 3:24 PM
सशस्त्र सेना झंडा दिवस 7 को

राजनांदगांव, 5 दिसंबर। भारत की रक्षा करते भारतीय सशस्त्र सेना के शहीद जवानों को पुण्य स्मरण करने एवं उनके सम्मान में प्रतिवर्ष 7 दिसम्बर को सशस्त्र सेना झंडा दिवस का आयोजन किया जाता है। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी गु्रप कैप्टन ब्रिजेश कुमार शर्मा (सेवानिवृत्त) ने बताया कि इस अवसर पर शहीद जवानों के परिवारों एवं जरूरतमंद भूतपूर्व सैनिकों की सहायता के लिए ध्वज वितरण कर धनराशि एकत्रित किया जाता है और एकत्रित राशि को समामेलित विशेष निधि राज्य सैनिक बोर्ड के कोष में जमा कराया जाता है। ध्वज का न्यूनतम मूल्य निर्धारित नहीं है, कोई भी नागरिक स्वेच्छा से राशि दान कर सकते है। अंशदान कर राशि नगद, चेक या डिमांड ड्राफ्ट के माध्यम से कार्यालय जिला सैनिक कल्याण कार्यालय राजनांदगांव को प्रदान कर पावती प्राप्त कर सकते है। सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की अंशदान राशि पर आयकर की धारा 80-जी के तहत आयकर में 100 प्रतिशत की छूट है। 
 


अन्य पोस्ट