राजनांदगांव

जीत की जश्न में डूबे भाजपाई, ढोल-नगाड़ों से साथ थिरके
04-Dec-2023 3:46 PM
जीत की जश्न में डूबे भाजपाई, ढोल-नगाड़ों से साथ थिरके

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 4 दिसंबर। विधानसभा चुनाव में भाजपा को मिली शानदार जीत के बाद पार्टी कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं। राजनांदगांव विधानसभा में ऐतिहासिक मतों से पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह की जीत के साथ समूचे राज्य में भाजपा की शानदार सफलता को लेकर ढोल-बाजे के साथ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ता झूम रहे हैं। गली-मोहल्लों में भी पटाखों की गूंज में जीत की कामयाबी दिखाई दे रही है।

 5 साल बाद सत्ता में लौटने से भाजपा कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ गया है। एक-दूसरे को गले लगाकर बधाई देने के अलावा मिठाईयां भी बांटी जा रही है। इसी कड़ी में आज नगर निगम के मुख्य द्वार पर भी पार्टी के पार्षदों ने पटाखे फोडक़र मिठाईयां बांटी।

 इससे पूर्व कल देर शाम नतीजे आने के बाद स्थानीय मानव मंदिर चौक में भी भाजपा नेताओं ने खुशियां मनाई। वहीं मतगणना केन्द्र के बाहर बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होकर पटाखे फोडे और मिठाईयां बांटी। मानव मंदिर चौक में भाजपा कार्यकर्ताओं व नेताओं ने जोरदार नारेबाजी की। आतिशबाजी के साथ भाजपा कार्यालय में भी कार्यकर्ताओं ने पटाखे फोडकर मिठाईयां बांटी और अपनी खुशी का इजहार किया। 

इधर सोमवार सुबह नगर निगम परिसर के सामने भाजपा पार्षदों ने रमन सिंह की जीत को लेकर जमकर नारेबाजी करते ढोल-बाजे में थिरकते नजर आए।   जिसमें  किशुन यदु, शिव वर्मा, मधु बैद, दुर्गेश यादव, भीषम देवांगन, मिथलेश्वरी वैष्णव, पारूल जैन, रेखा मेश्राम, विजय राय, गप्पू सोनकर, राकेश जैन, मीना यादव, आलोक बिंदल, राजू वर्मा, सज्जन ठाकुर, गगन आईच, आशीष डोंगरे समेत अन्य भाजपा नेता व अन्य कार्यकर्ता शामिल थे।


अन्य पोस्ट