राजनांदगांव

विजय हजारे ट्रॉफी में तीन खिलाडिय़ों का चयन
23-Dec-2025 10:36 PM
विजय हजारे ट्रॉफी में तीन खिलाडिय़ों का चयन

राजनांदगांव, 23 दिसंबर। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के चयनकर्ताओं ने 24 दिसंबर से 8 जनवरी तक जयपुर राजस्थान में होने वाली विजय हजारे ट्रॉफी के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है। लीग आधार पर एक दिवसीय होने वाली इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ को मुम्बई, महाराष्ट्र, पंजाब सहित अन्य मजबूत टीमों के साथ खेलना है। ज्ञात हो कि इस चैम्पियनशिप में बीसीसीआई की घोषणा अनुरूप रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित सभी सितारा खिलाडिय़ों को खेलना अनिवार्य है। 17 सदस्यीय छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ की टीम में चयनकर्ताओं ने पहली बार राजनांदगांव के तीन खिलाडिय़ों का चयन किया है।

जिला क्रिकेट एसोसिएशन राजनांदगांव के विकेटकीपर बल्लेबाज हर्ष साहू, रणजी मैचों एवं आईपीएल का हिस्सा रहे अजय मंडल, बीसीसीआई की प्रतियोगिताओं में रनों का अंबार लगा चुके एवं अपनी गेंदबाजी से पूरे देश में अपना लोहा मनवा चुके 17 वर्षीय खिलाड़ी विकल्प तिवारी इस महत्वपूर्ण प्रतियोगिता में खेलेंगे।


अन्य पोस्ट