राजनांदगांव

समाधान शिविर में 7 हितग्राहियों को पीएम आवास आबंटन
24-Dec-2025 6:13 PM
समाधान शिविर में 7 हितग्राहियों को पीएम आवास आबंटन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 दिसंबर।
नगर निगम राजनांदगांव द्वारा 19 से 24 दिसंबर तक वार्डवासियों की समस्या का निराकरण करने वार्डों के लिए समाधान शिविर लगाए जा रहे हैं। मंगलवार को 7 वार्डों के लिए लखोली स्कूल में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में टोपेन्द्र सिंह, डीलेश्वर प्रसाद साहू, शिव वर्मा, गिरजा संतोष निर्मलकर, रीना सिन्हा, संतोष साहू, चंद्रिका साहू, चंद्रशेखर लश्करे की उपस्थिति रही।

लखोली स्कूल के शिविर में 7 हितग्राहियों को स्वयं का आवास मिला, जो शिविर की विशेषता रही।  प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने नगर निगम में विधिवत आवेदन दिया गया था, प्रक्रिया पूरी करने के पश्चात हितग्राही मंगलवार को लखोली में आयोजित शिविर में पहुंचे पात्र 7 हितग्राहियों को लाटरी पद्धति से आवास आबंटन किया गया। 7 में से मोहारा के 870 आवास के लिए 4 हितग्राही, रेवाडीह के 258 आवास के लिए 2 हितग्राही एवं लखोली के 272 में निर्माणाधीन आवास के लिए 1 हितग्राही को आवास आबंटन किया गया। शिविर में 2 मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया। लखोली शिविर में वार्डवासियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कर विभिन्न समस्याओ के संबंध में आवेदन दिए। प्राप्त 59 आवेदनों में प्रमुख रूप से राशन कार्ड, श्रमिक कार्ड, निराश्रित पेंशन तथा पानी, सफाई के अलावा विद्युत विभाग से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों का अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा, ताकि वार्डवासियों को उनकी समस्या का समाधान मिल सके।


अन्य पोस्ट