राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर। ठा.प्यारेलाल सिंह की जयंती के अवसर पर 21 दिसंबर को ठा.प्यारेलाल सिंह स्कूल के पास नगर निगम द्वारा स्थापित प्रतिमा में महापौर मधुसूदन यादव ने माल्यार्पण कर उनके जीवनी पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह समेत शैकी बग्गा, डीलेश्वर प्रसाद साहू, संदीप बघेल, प्रियंका पंकज कुरंजेकर ने भी पुष्पांजलि अर्पित की।
महापौर ने कहा कि ठा. प्यारेलाल सिंह का जन्म 21 दिसंबर 1891 को राजनांदगांव जिले के दैहान ग्राम में हुआ था। इनकी शिक्षा राजनांदगांव तथा रायपुर में हुई, इन्होंने देश हित में अनेक आंदोलनों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, 1920 में छत्तीसगढ़ में प्रथम मिल मजदूर आंदोलन की अगुवाई की। राजनांदगांव में मिल-मालिकों के शोषण के विरुद्ध आवाज उठाई। जिसमें मजदूरों की जीत हुई। वे छत्तीसगढ़ में श्रमिक आंदोलन के सूत्रधार तथा सहकारिता आंदोलन के प्रणेता थे, इन्होंने छत्तीसगढ़ में शराब की दुकानों में पिकेटिंग, हिन्दू-मुस्लिम एकता, नमक कानून तोडऩा, दलित उत्थान जैसे अनेक कार्यों का संचालन किया और देश सेवा करते अनेक बार जेल गए। महापौर ने ठा.प्यारेलाल सिंह की जयंती के अवसर पर उन्हें नमन करते कहा कि उन्होंने राजनांदगांव की पूरे देश में अलग पहचान बनाई।


