राजनांदगांव
विरोध में कांग्रेस का जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 22 दिसंबर। मनरेगा सहित योजनाओं का भाजपा नामकरण के विरोध में जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण और शहर द्वारा रविवार दोपहर को जिला स्तरीय विरोध प्रदर्शन जयस्तंभ चौक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार और जिला ग्रामीण अध्यक्ष विपिन यादव की मौजूदगी में किया गया।
इस अवसर पर श्री मुदलियार ने कहा कि पीएम मोदी कांग्रेस की सारी योजनाओं को बदलने से क्या होगा। बेरोजगारोंं को रोजगार दे, महंगाई पर ध्यान दे। जमीनी स्तर पर कार्य करने के बजाय मोदी हर दम कांग्रेसी नेताओं को मुद्दाविहीन राजनीति की बात करते हैं। जिससे देश के नौजवान, महिला सहित हर वर्ग परेशान हैं। ग्रामीण रोजगार की सबसे बड़ी योजना मनरेगा का नाम भी हटाकर अपने मुताबिक कर दिया है।
जिला कांग्रेस अध्यक्ष विपिन यादव ने कहा कि आज ट्रिपल इंजन की सरकार होने के बाद भी हर स्तर पर महंगाई, बेराजगारी व्याप्त है। लोग समस्याओं से ग्रसित और व्यथित हैं। उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में जो वादे किए थे, उनमें से एक को भी नहीं निभाया है और वादा को पूर्ण करने की जगह लोगों का ध्यान बांटने धर्म, नफरत की राजनीति कर रहे हैं और तो और कांग्रेस की योजनाओं का नाम बदला जा रहा है, क्योंकि वह कांग्रेस से भयभीत है।
इस अवसर पर विधायक हर्षिता स्वामी बघेल, पूर्व विधायक भुनेश्वर बघेल, शाहिद खान प्रदेश महामंत्री, रमेश डाकलिया पूर्व निगम अध्यक्ष, भागवत साहू पूर्व जिला अध्यक्ष, संतोष पिल्ले, आफताब आलम, अशोक फडऩवीस, इकरामुद्दीन सोलंकी, अशोक पंजवानी, विवेक वासनिक, सूर्यकांत जैन ने सभा को संबोधित किया।
प्रदर्शन में आसिफ अली ब्लाक अध्यक्ष, चेतन भानुशाली युकां, चम्पू गुप्ता पूर्व पार्षद, नीतिन बत्रा, अनिल ठाकुर, विरेंद्र चंद्राकर, बंटी यादव, लक्खू रूपचंदानी, गणेश राम साहू, हीरा सोनी, मदन साहू, चुम्मन साहू, मनीष सिमनकर, रामछत्री चंद्रवंशी, महेश कंवर, राहुल तिवारी, मनीष गौतम, छोटे रामटेके, विष्णु लोधी, झम्मन देवांगन, विजय राज सिंह, रतन यादव, सुरेश सिन्हा, विनायक राव, अमित पांडे, कन्हैया मंडावी, पीयूष दुबे, शैलेश ठावरे, रसीद अहमद, वितेंद्र तुरहाटे, विनय झा, शरद पटेल, रूपेश साहू, अवधेश प्रजापति, प्रियांश मेश्राम, मोहम्मद मुस्तफा जोया, बृजेश श्यामकर, नरेश साहू, आशीष साहू, ललित कुमरे, गोलू नायक, मानसिंग साहू, गजेंद्र वैष्णव, खम्मन लहरे, युवराज डिग्गी, चेतन लाल चंद्राकर, गोविंद नेताम, उमेश राजपूत, सतीष चौरसिया, नूतन साहू, लोकनाथ भाटी सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।


