राजनांदगांव

कीर्तन राजनांदगांव के नए एएसपी, राहुल गए रायपुर
23-Dec-2025 4:17 PM
कीर्तन राजनांदगांव के नए एएसपी, राहुल गए रायपुर

4 नए डीएसपी की भी नांदगांव में पोस्टिंग

‘छत्तीसगढ़’  संवाददाता

राजनांदगांव, 23 दिसंबर। राज्य सरकार ने देर रात एक अहम प्रशासनिक फेरबदल में रायपुर ग्रामीण  एएसपी कीर्तन राठौर को राजनांदगांव में इसी पद पर पदस्थ किया है। मौजूदा एएसपी राहुल देव शर्मा को  रायपुर में प्रोटोकॉल अधिकारी के रूप में जिम्मेदारी दी है।

 

इसके अलावा राजनंादगांव में 4 नए डीएसपी को भी तैनात किया गया है। जिसमें नगर पुलिस अधीक्षक के रूप में अलेक्जेंडर किरो, मंजूलता बाज, केपी मरकाम और गुरजीत सिंह शामिल हैं। 2007 बैच के राज्य पुलिस सेवा के अफसर कीर्तन राठौर अविभाजित राजनंादगांव के मोहला-मानपुर में एएसपी रहे हैं। तत्पश्चात वह कांकेर, कोरबा, कोरिया में भी इसी पद पर कार्य कर चुके हैं। पुलिस महकमे में उन्हें एक काबिल अफसरों में गिना जाता है। उन्हें लंबे प्रशासनिक अनुभव की वजह से राजनांदगांव में पदस्थ किया गया है।

इसी तरह निवर्तमान एएसपी राहुल देव शर्मा को राजधानी रायपुर में प्रोटोकॉल अधिकारी नियुक्त किया गया है। श्री शर्मा ने 2 साल से ज्यादा राजनांदगांव एएसपी के तौर पर कार्य किया। इधर निरीक्षक से डीएसपी पदोन्नत हुए अलेक्जेंडर किरो एवं मंजूलता बाज को भी राजनंादगांव सीएसपी के रूप में जिम्मेदारी दी गई है। इसके अलावा केपी मरकाम को भी राजनांदगांव जिले में भेजा गया है। पुलिस लाइन में डीएसपी पद की जिम्मेदारी गुरजीत सिंह संभालेंगे। गुरजीत ने भी राजनांदगांव में  रक्षित निरीक्षक के तौर पर लंबे समय तक कार्य किया। माना जा रहा है कि उक्त सभी अफसरों के पूर्व अनुभव को दृष्टिगत रखकर सरकार ने पदस्थापना की है।


अन्य पोस्ट