राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर। बाल संस्कार विभाग श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा देशभर में विद्यार्थी उज्ज्वल भविष्य निर्माण शिविर का आयोजन पिछले कई दशकों से हो रही है। जिसमें लाखों-करोड़ों विद्यार्थियों का जीवन पतन से उन्नति की ओर आगे बढ़ा है।
बाल संस्कार विभाग राजनांदगांव के प्रमुख संजय साहू ने बताया कि प्रत्येक वर्ष बाल संस्कार के सेवाधारियों द्वारा शीतकालीन अवकाश में अलग-अलग स्थानों में विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष विद्यार्थियों को लाभ पहुंचे इसलिए 17 से 31 दिसंबर तक 117 गांव में विद्यार्थी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। राजनांदगांव के अलावा डोंगरगढ़, डोंगरगांव, मोहला, मानपुर, चौकी, छुरिया, खैरागढ़, गंडई व अतरिया क्षेत्रों के गांव-गांव व आदिवासी क्षेत्रों में यह शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें सैकड़ों विद्यार्थी शिविर में शामिल हो रहे हैं। यह शिविर पूर्णत: नि:शुल्क है।
श्री योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष रोहित चन्द्राकर व कोषाध्यक्ष टीके चन्द्राकर ने बताया कि इस शिविर में बच्चों को योग, प्राणायाम, सूर्य नमस्कार, माता-पिता व गुरुजनों का आदर व जीवन में उनका महत्व, शिक्षाप्रद कहानियां, परीक्षा में सफलता के टिप्स, बुद्धिशक्ति, मेघाशक्ति एवं स्मृति शक्ति बढ़ाने के प्रयोग, उचित खानपान, व्यसन से होने वाले नुकसान आदि के बारे में बताया व सिखाया जा रहा है ।


