राजनांदगांव

समाधान शिविर का आयुक्त ने किया निरीक्षण
23-Dec-2025 5:44 PM
समाधान शिविर का आयुक्त ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 23 दिसंबर।
जनता की समस्या का समाधान करने तथा उन्हें शासन की योजनाओं का लाभ देने प्रदेश में गत माह से सुशासन तिहार 2025 का आयोजन किया जा रहा है। 

नागरिकों की समस्या का समाधान के लिए शहर एवं गांव में शिविर लगाया जा रहा है। इसी कड़ी में नगर निगम राजनांदगांव द्वारा भी वार्डवासियों की समस्या का निराकरण करने वार्डों के लिए समाधान शिविर लगाए जा रहे हंै। सोमवार को 20 वार्डों के लिए ठा. प्यारेलाल सिंह स्कूल एवं गांधी सभागृह में आयोजित शिविर का नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए। दोनों शिविर में निगम आयुक्त विश्वकर्मा सहित निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह, संतोष पिल्ले, राजेश जैन रानू, शैकी बग्गा, शिव वर्मा, प्रमोद झंझाडे, झामिन नादान सेन, रवि सिन्हा सहित संबंधित वार्ड के पार्षद उपस्थित थे। 

शिविर में आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार वार्डवासियों की समस्या का समाधान करने 19 से 24 दिसंबर तक वार्डों के लिए 5 स्थानों में शिविर का आयोजन किया जा रहा है। शिविर में सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित होकर वार्डवासियों से आवेदन ले रहे हैं। 
उन्होंने बताया कि शिविर में प्रधानमंत्री आवास, राशन कार्ड, निराश्रित पेंशन, जन्म-मृत्यु, विवाह पंजीयन सहित मूलभूूत सुविधा बिजली, पानी सफाई संबंधी आवेदन के साथ साथ महिला बाल विकास विभाग, राजस्व, विद्युत मंडल से संबंध्ति आवेदन भी लिए जा रहे हंै। उन्होंने कहा कि कुछ आवेदनों का शिविर में ही निराकरण किया जा रहा है और बड़े कार्यों का प्राथमिकता से अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा। उन्होंने शिविर में लगे अधिकारी-कर्मचारियों से कहा कि निर्धारित समय तक सभी लोग उपस्थित रहकर आवेदन लेंगे। शिविर पश्चात विभागवार सूची बनाकर निराकरण करेंगे। समाधान शिविर में सभी विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे। 


अन्य पोस्ट