राजनांदगांव

शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुदलियार का धूमधाम से मना जन्मदिन
22-Dec-2025 3:48 PM
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मुदलियार का धूमधाम से मना जन्मदिन

 बधाई देने लगा रहा तांता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 22 दिसंबर। शहर कांग्रेस अध्यक्ष और युवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार का जन्मदिन रविवार को कांग्रेसियों ने धूमधाम से मनाया। रविवार सुबह से ही मुदलियार के जीई रोड स्थित कुसुम निवास में उन्हें बधाई व शुभकामनाएं देने वालों का पहुंचना शुरू हो गया था। समर्थकों, शुभचिंतकों और नागरिकों ने श्री मुदलियार को फूल-मालाओं और उनका मुंह मीठा कराकर जन्मदिन की बधाई दी।

इस अवसर पर कांग्रेस भवन के पास समर्थकों और नागरिकों ने उनके जन्मदिन की खुशी में केक काटा और उन्हें केक खिलाया। कांग्रेसियों ने उनके उज्जवल राजनीतिक, सामाजिक भविष्य, स्वस्थ और दीर्घायु जीवन की कामना की। समर्थकों ने उन्हें फूल माला पहनाया और महिलाओं ने बुके भेंटकर आरती उतारी।

 

श्री मुदलियार को जन्मदिन की बधाई देने वालों में मामराज अग्रवाल, इकरामुद्दीन सोलंकी, पूर्व महापौर अजीत जैन, अशोक पंजवानी, राकेश जोशी, संतोष पिल्ले, झम्मन देवांगन, अवधेश प्रजापति, शरद पटेल, सचिन तुरहाटे, बंटी यादव, शेखर वैष्णव, टिल्लू साहू, लक्ष्मण साहू, तारा साहू, रोहित चंद्राकर, चैतन भानुशाली, राहुल साहू, विक्की साहू, गुरभेज माखीजा, गोलू नायक, आशीष साहूू, हेमचंद यादव, ललित कुमरे, पारस साहू, राजिक सोलंकी, शैलेश साहू, मोहनीस धनखड़, शुभम पांडे, लेखू यादव, नरेश साहू, भगवान दास सोनकर, भोला यादव, ललित मरकाम, एकता चंद्राकर, तेज टार्जन साहू, अमर झा, अजित जैन, तुका साहू, बसंत चितलांगिया सहित अन्य कांग्रेसी व शुभचिंतक शामिल थे।


अन्य पोस्ट