राजनांदगांव

कलेक्टर ने दो बालकों को स्पॉनसरशिप योजना में किया शामिल
23-Dec-2025 5:50 PM
कलेक्टर ने दो बालकों को स्पॉनसरशिप योजना में किया शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
राजनांदगांव, 23 दिसंबर। 
कलेक्टर जितेन्द्र यादव के समक्ष कलेक्टर जनदर्शन में एक बुजुर्ग महिला द्वारा आवेदन प्रस्तुत कर अपने दो नाती के संबंध में जानकारी दी गई। 

बुजुर्ग महिला ने आवेदन में बताया कि उनके दो नाती स्कूल में अध्ययनरत है तथा इनके पिता का देहांत हो गया है। इनकी माता बच्चों को छोडक़र अन्यत्र चली गई है। उन्होंने बताया कि उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है और बच्चों के पालन-पोषण करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुजुर्ग महिला द्वारा बच्चों के पालन-पोषण एवं पढ़ाई-लिखाई हेतु आर्थिक सहायता की मांग की गई। 

कलेक्टर यादव ने बुजुर्ग महिला द्वारा प्रस्तुत आवेदन पर तत्काल संज्ञान में लेते दोनों बच्चों को महिला एवं बाल विकास विभाग को विभागीय योजनाओं से लाभांवित करने निर्देशित किया। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा दोनों बालकों को बालक कल्याण समिति राजनांदगांव में प्रस्तुत कराते गृह अध्ययन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिसमें दोनों बालक योजनांतर्गत पात्र पाए गए। कलेक्टर ने समिति की अनुसंशा के आधार पर मिशन वात्सल्य योजना अंतर्गत संचालित स्पॉनसरशिप योजना से लाभान्वित करने हेतु स्वीकृति प्रदान की। जिसका प्रस्ताव संचालनालय महिला एवं बाल विकास विभाग रायपुर प्रेषित किया गया है। स्पॉनसरशिप योजना अन्तर्गत ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता दोनों जीवित नहीं हो अथवा एक अभिभावक होने की स्थिति में चिकित्सा, शैक्षणिक एवं विकास संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु शिक्षा प्राप्त करते तक प्रतिमाह चार हजार की राशि प्रदान की जाती है।


अन्य पोस्ट