राजनांदगांव
राजनांदगांव, 23 दिसंबर। संचालनालय आयुष रायपुर छत्तीसगढ़ के निर्देशन एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ. राजेश झारिया एवं डॉ. शिल्पा मिश्रा के संयुक्त मार्गदर्शन में एक दिवसीय नि:शुल्क विकासखंड स्तरीय आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन मानपुर में किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष भोजेश शाह मंडावी, देवानंद कौशिक उपाध्यक्ष जनपद पंचायत मानपुर, सदस्य जनपद पंचायत मानपुर रेणु टांडिया, सरपंच शकुनतला घावड़े, राजहंस मंडावी, विकास जैन, भारती माहौर, ओमप्रकाश चांडक, हरीश लाटिया, ऋषभ ठाकुर सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहें। शिविर में डॉ. दिनेश सोनी, डॉ. अन्नपूर्णा मिश्रा, डॉ.स्नेह गुप्ता व अन्य आयुष विभाग के कर्मचारियों ने अपनी सेवा दी।
आयोजित शिविर में वात रोग, उदर रोग, ब्लड प्रेशर डायबिटीज एवं पुराने जटिल रोगों का इलाज किया गया एवं आयुष काढ़ा का वितरण किया गया। जिसमें कुल 424 लोग लाभान्वित हुए।


