राजनांदगांव

छात्राओं और ग्रामीणों को किया जागरूक
22-Dec-2025 4:21 PM
छात्राओं और ग्रामीणों को किया जागरूक

राजनांदगांव, 22 दिसंबर। साइबर सेल राजनांदगांव द्वारा एनएसएस कैंप के छात्राओं एवं ग्रामीणों को साइबर जागरूक किया गया। मिली जानकारी के अनुसार शासकीय कमला देवी राठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजनंदगांव द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना अंतर्गत ग्राम अलीखूंटा (रानीतराई) में सात दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया था। जिसमें साइबर सेल राजनांदगांव द्वारा कैंप में शामिल छात्राओं एवं ग्रामीणों को साइबर अपराध की जानकारी एवं उससे बचने के उपाय बताकर तथा पाम्प्लेट बांटकर उन्हें साइबर जागरूक किया गया। किसी भी प्रकार के साइबर फ्रॉड होने पर तत्काल 1930 हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत दर्ज करने के संबंध में विशेष रूप से जागरूक किया गया।


अन्य पोस्ट