राजनांदगांव

कोठार से 3 कट्टा धान चोरी, गांव के ही 2 आरोपी गिरफ्तार
26-Dec-2025 9:06 PM
कोठार से 3 कट्टा धान चोरी,  गांव के ही 2 आरोपी गिरफ्तार

राजनांदगांव, 26 दिसंबर। कोठार में रखे धान की चोरी करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पुलिस के अनुसार 24 दिसंबर को प्रार्थी ने चौकी चिखली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 दिसंबर को अपने घर से कुछ दूर कोठार में 18 कट्टा धान को भरकर रखा था। 24 दिसंबर को जाकर देखा तो उसमें से 3 कट्टा धान कीमती 5 हजार 500 रुपए नहीं था, जिसे गांव के ही अश्वनी और देवेन्द्र पर शंका होने पर प्रार्थी की रिपोर्ट पर धारा 303(2), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। चौकी प्रभारी चिखली के नेतृत्व में चौकी चिखली पुलिस द्वारा प्रार्थी के जाहिर किए शंका अनुसार अश्वनी कुमार मंडावी व देवेन्द्र साहू को हिरासत में लेकर चौकी चिखली लाकर बारिकी से पूछताछ करने पर 3 कट्टा धन कीमती 5 हजार 500 रुपए चोरी करना स्वीकार कर बरामद कराने पर चोरी की धान जब्त की गई। आरोपी अश्वनी कुमार मंडावी और  देवेन्द्र साहू दोनों निवासी भाठागांव को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया एवं माननीय न्यायायल के आदेशानुसार जेल दाखिल किया गया।


अन्य पोस्ट