राजनांदगांव

कांग्रेस ने साहिबजादों को किया नमन
27-Dec-2025 7:47 PM
कांग्रेस ने साहिबजादों को किया नमन

सिख समाज की यात्रा में हुए शामिल, जयस्तंभ चौक में किया स्वागत
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर।
धर्म की रक्षा के लिए अपनी शहादत देने वाले गुरू गोविंद सिंह के दो साहिबजादों जोरावर सिंह और फतेह सिंह की अद्वितीय बलिदान को स्मरण करते सिख समाज ने शुक्रवार को सफर-ए-शहादत पैदल मार्च निकालकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। शहर के गुरूद्वारा साहिब के समीप सफर-ए-शहादत का आयोजन करते संगोष्ठी सभा का आयोजन किया गया, जहां छोटे साहिबजादों के बलिदान को नमन किया गया। इस अवसर पर शहर के गुरूद्वारा साहिब से शहादत को नमन करने रैली निकाली गई। इस रैली में बड़ी संख्या में सिख समाज के लोग शामिल हुए।

इधर जिला शहर कांग्रेस कमेटी ने भी यात्रा में शामिल होकर साहिबजादों के प्रति सम्मान प्रकट किया। जयस्तंभ चोक पर कांग्रेसियों ने सिख समाज के लोगों का अभिवादन कर श्रद्धा व्यक्त किया।
 

जिला शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि गुरू गोबिंद सिंह के चार पुत्र थे, जिन्होंने धर्म, सच्चाई और न्याय की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान दिया। विशेष रूप से छोटे साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को जिंदा दीवार में चुनवा दिया गया, लेकिन उन्होंने अत्याचार के आगे झुकने से इनकार कर दिया। उनका बलिदान यह संदेश देता है कि उम्र भले ही छोटी हो, लेकिन साहस, सिद्धांतों पर अडिगता और आत्मसम्मान सर्वोपरि होते हैं। अन्याय के विरुद्ध डटकर खड़े होना ही उनका सबसे बड़ा संदेश है।

इस अवसर पर रमेश राठौर, संतोष पिल्ले, राकेश जोशी, शारदा तिवारी, आफताब आलम, अशोक फडऩवीस, इकरामुद्दीन सोलंकी, मामराज अग्रवाल, मुकेश साहू, प्रेम रुपचंदनी, आसिफ  अली, राजा तिवारी,  प्रकाश बाफना, ललित मरकाम, राजिक सोलंकी, अशोक पंजवानी, ऋषि शास्त्री, मुस्तफा, महेश यादव, अमीन हुद्दा, अमन बाबा राठौर, बंटी यादव, लोकू यादव, गीतेश्वर हंसा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन और नागरिकगण उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट