राजनांदगांव
बिरसा मुंडा 150वीं जन्म शताब्दी और लोकार्पण कार्यक्रम में सीएम हुए शामिल
सडक़ चौड़ीकरण और भवन निर्माण की घोषणा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय शुक्रवार को छुरिया विकासखंड के ग्राम गोड़लवाही में अखिल भारतीय हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज के शक्ति दिवस, शहीद शिरोमणि गैंदसिंह नायक मूर्ति अनावरण, बिरसा मुंडा 150वीं जन्म शताब्दी एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम साय ने कार्यक्रम में शहीद शिरोमणि गैंदसिंह नायक की मूर्ति का अनावरण तथा 1 करोड़ 21 लाख 16 हजार रुपए की लागत से निर्मित हायर सेकंडरी स्कूल भवन एवं 1 करोड़ 52 लाख 97 हजार रुपए की लागत से निर्मित 50 सीटर प्री-मैट्रिक छात्रावास भवन का लोकार्पण किया। इस दौरान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह उपस्थित थे।
नवीन महाविद्यालय स्थापना की घोषणा
सीएम साय ने कार्यक्रम में ग्राम गोड़लवाही से ग्राम उमरवाही तथा उमरवाही से करमरी तक सडक़ चौड़ीकरण की घोषणा की। उन्होंने गोड़लवाही में नवीन महाविद्यालय स्थापना की घोषणा की। स्कूल परिसर में बाऊंड्रीवाल तथा अटल समरसता भवन निर्माण की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर स्वामित्व योजना के तहत हितग्राहियों को अधिकार पत्र, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत महिलाओं को गैंस कनेक्शन का वितरण किया। सीएम साय ने कहा कि हल्बा-हल्बी आदिवासी समाज द्वारा आयोजित शक्ति दिवस, शहीद गैंदसिंह नायक की मूर्ति अनावरण, भगवान बिरसा मुंडा के 150वीं जयंती के अवसर पर सौभाग्य से शामिल होने का अवसर मिला है। उन्होंने शहीद शिरोमणि गैंदसिंह नायक को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और सभी को शक्ति दिवस की बधाई दी।
आजादी की जलाई मशाल, युद्ध का फूंका बिगुल : रमन
विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने कहा कि आज का यह अवसर ऐतिहासिक है। परलकोट से अंग्रेजों के खिलाफ शोषण के विरूद्ध आजादी की मशाल जलाई एवं युद्ध का बिगुल फूंका। शहीद गैंदसिंह की सोच के अनुरूप शोषण मुक्त, स्वाभिमानी एवं आत्मनिर्भर जनजातीय समाज की स्थापना हो रही है। जनजातीय समाज से विभिन्न पदों पर सेवाएं दी जा रही है, यह एक अनुशासित समाज है और भगवान राम तथा माता दंतेश्वरी का आशीर्वाद है। उन्होंने कहा कि गरीब एवं जरूरतमंदों के जीवन में व्यापक परिवर्तन आ रहे हैं। ग्रामीण एवं वनवासी क्षेत्रों से मुख्यमंत्री साय प्रदेश के विकास के लिए प्रतिबद्धतापूर्वक कार्य कर रहे है।
अग्रिम पंक्ति में लडऩे वाला है समाज - पांडे
सांसद संतोष पांडे ने कहा कि आदिवासी समाज स्वतंत्रता के आंदोलन में अग्रिम पंक्ति में लडऩे वाला समाज है। अग्रिम पंक्ति में लडऩे वाला समाज जिसे हम धरती आबा कहते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान धरती आबा बिरसा मुण्डा और शहीद वीर नारायण सिंह ने अपनी पूरी संपत्ति समाज के लिए अर्पित कर दिया। पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा ने कहा कि आज बिरसा मुण्डा 150वीं जन्म शताब्दी को शक्ति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जनजातीय समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है। समाज की संस्कृति के संरक्षण के लिए शहीद गैंद सिंह ने अपना बलिदान दिया। कार्यक्रम को अ डॉ. देवेन्द्र माहला, बीरेन्द्र कुमार मसिया ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर सुरेश चन्द्रवंशी, संजय सिन्हा, प्रशांत कोड़ापे, गोपाल भुआर्य, जैमून बाई कंवर, गीता साहू, कोमल सिंह राजपूत, जगदीशराम बघेल, एमडी ठाकुर, भीषम लाल उर्वशा, चैतराम परेन्द्र, हिरदेराम देवांगन, अभिषेक शांडिल्य, जितेन्द्र यादव, अंकिता शर्मा, आयुष जैन, सुरूचि सिंह, सीएल मारकण्डेय, प्रेमप्रकाश शर्मा, श्रीकांत कोराम सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में समाज के लोग एवं ग्रामीण उपस्थित थे।


