राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। श्री योग वेदांत सेवा समिति द्वारा तुलसी पूजन दिवस देशभर में सामूहिक रूप से मनाया जा रहा है। भर्रेगांव में आयोजित तुलसी पूजन दिवस पर बच्चों के आध्यात्मिक व लौकिक विकास के लिए विद्यार्थी उज्जवल भविष्य निर्माण शिविर का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम तुलसी माता को स्वच्छ स्थान पर विराजमान कर जल चढ़ाकर उनको तिलक लगाकर दीपक व कपूर से आरती उतारी गई। साथ ही सात परिक्रमा किया गया। बाल संस्कार केन्द्र के बच्चों ने नृत्य के माध्यम से तुलसी पूजन से संबंधित अपनी प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में सरपंच सुलेखा चंद्राकर, भलभद्र चंद्राकर, केजुराम सिन्हा सहित ग्राम के प्रमुखजन उपस्थित होकर तुलसी माता का पूजन कर तुलसी पूजन दिवस मनाया ।
तुलसी पूजन दिवस पर योग वेदांत सेवा समिति के अध्यक्ष रोहित चंद्राकर, कोषाध्यक्ष टीके चन्द्राकर, दिलीप सिन्हा, उमाशंकर कुंवर ने बताया कि जिले में अब तक 300 से अधिक स्थानों में यह कार्यक्रम किया जा चुका है तथा आज ही राजनांदगांव के अलावा गंडई, खैरागढ़, डोंगरगढ़, मोहला, चौकी, डोंगरगांव, छुरिया में बड़े रूप में आयोजन किया गया। जिसमें हजारों-लाखों लोग तुलसी पूजन दिवस की महिमा से अवगत हुए।
कार्यक्रम को सफल बनाने में खिलावन पटेल, पप्पू चन्द्राकर, विकास चंद्राकर, खुमेश निषाद, पुष्पेंद्र सिन्हा, दीपेश सिन्हा, जय चन्द्राकर, एकता चंद्राकर, अंजू निषाद, विमला निषाद, अनिता निषाद, पूजा चंद्राकर, मुस्कान चंद्राकर, साक्षी चंद्राकर आदि का विशेष योगदान रहा ।


