राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। 5वीं रुद्राक्षम् वेलफेयर सोसाइटी छत्तीसगढ़ हॉकी लीग अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के तहत खेले गए 6वें दिन के मैच में अतिथि के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री खूबचंद पारख, समाजसेवी राजेंद्र गोलछा, जिला कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार, प्रदेश मंत्री भाजयुमो मोनू बहादुर सिंह, छत्तीसगढ़ हॉकी अध्यक्ष फिरोज अंसारी, समाजसेवी चेतन भानुसाली, पार्षद शिव वर्मा, सुनील साहू, राजा तिवारी, देवेश वैष्णव, शैलेष बुद्धदेव, संतोष कुमार चंदेल, राकेश तिवारी शामिल थे।
6वें दिन दो मैच खेले गए। पहला मैच रुद्राक्षम् स्ट्राइकर्स विरुद्ध खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बिलासपुर के मध्य खेला गया। इस मैच में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बिलासपुर की टीम ने रुद्राक्षम् स्ट्राइकर को 5-1 से पराजित किया। खेलों इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बिलासपुर की ओर से आनंद सूर्यवंशी व ओम यादव ने 1-1 तथा सुमित मिंज ने 3 गोल किया। वहीं रुद्राक्षम् स्ट्राइकर्स की ओर घुमान साहू ने एक गोल किया। दूसरा मैच स्पोट्र्स अकादमी रायपुर विरुद्ध करमपुर के मध्य खेला गया। इस मैच में रायपुर की टीम ने करमपुर की टीम को 4-1 से पराजित किया। एसईसीएल बेस्ट दर्शक का अवार्ड मनकी निवासी शिवलाल यादव को प्रदान किया गया
उत्कृष्ट खिलाडिय़ों को मिला फ्लैश हॉकी स्टिक
अखिल भारतीय प्रतियोगिता के तहत खेले गए पहले मैच मे खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बिलासपुर टीम के खिलाड़ी ओम यादव तथा स्पोट्र्स अकेडमी रायपुर टीम के खिलाड़ी को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का अवार्ड दिया गया।


