राजनांदगांव

उत्पात मचाने वाला युवक पकड़ाया
26-Dec-2025 9:07 PM
उत्पात मचाने वाला युवक पकड़ाया

राजनांदगांव, 26 दिसंबर। तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी क्षेत्र में उत्पात मचाने वाले आरोपी के विरूद्ध पुलिस ने कार्रवाई की। आरोपी को पकडक़र न्यायालय में पेश किया गया। मिली जानकारी के अनुसार 25 दिसंबर को नगर पुलिस अधीक्षक वैशाली जैन के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में तुमड़ीबोड़ पुलिस चौकी प्रभारी निरीक्षक दिलीप पटेल द्वारा थाना क्षेत्र में अपनी टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोलिंग कर अवैध गतिविधियों एवं असामाजिक तत्वों पर नजर रख रही है। इसी अभियान के तहत उत्पात मचाने वाले असमाजिक तत्वों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर अनावेदक भुवनेश्वर चंद्रवंशी संगीनकछार चौकी तुमड़ीबोड के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर धारा 170/126, 135(3) बीएनएसएस के तहत ईस्तगासा तैयार कर माननीय एसडीएम न्यायालय में पेश किया गया।


अन्य पोस्ट