राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती के उपलक्ष्य में जीई रोड में निर्मित अटल परिसर में नगर निगम द्वारा सुशासन तिहार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगर निगम अध्यक्ष टोपेन्द्र सिंह समेत नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा, राजेश जैन रानू, सावन वर्मा, शैंकी बग्गा, डिलेश्वर प्रसाद साहू, केवरा रॉय, रेखा पारख, रवि सिन्हा, सतीश साहू, अमृता सिन्हा, सेवक उइके, शरद सिन्हा, विजय रॉय, सुमीत भाटिया ने छत्तीसगढ़ महतारी के तैलचित्र पर माल्यापर्ण कर दीप प्रज्जवलित किया। कार्यक्रम में अटल की जयंती पर रायपुर में आयोजित कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया।
निगम अध्यक्ष पारस वर्मा ने कहा कि आज भारत रत्न स्व. श्री अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती को सुशासन तिहार के रूप मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम में हितग्राहियों को शासन की योजना का लाभ लेने संबंधित अधिकार पत्र एवं प्रमाण पत्र आदि वितरण किया जा रहा है। पार्षद सावन वर्मा एवं रवि सिन्हा ने कहा कि श्री अटल ने भारत को नई दिशा देने के साथ-साथ छत्तीसगढ़ राज्य का निर्माण किया।
आयुक्त विश्वकर्मा ने कहा कि शासन के निर्देशानुसार पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी बाजपेयी की जयंती पर आज सुशासन तिहार मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत अटल परिसर में आयोजित कार्यक्रम में शासन की योजना का लाभ हितग्राहियों को दिया जा रहा है तथा स्वच्छता दीदीयों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।
कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को आबंटित आवास का आबंटन पत्र के साथ-साथ राशन कार्ड, जन्म व विवाह प्रमाण पत्र वितरण किया। कार्यक्रम का संचालन ख्यायाता संजीव मिश्रा ने किया। इस अवसर पर दीपक खांडे, प्रणय मेश्राम, राजेश तिवारी, राजेश मिश्रा सहित निगम पदाधिकारी, वार्डवासी, निगम के अधिकारी-कर्मचारी व स्वच्छता दीदी उपस्थित थे।


