राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। अंतरराज्यीय डयूस बाल क्रिकेट स्पर्धा के तीसरे दिन ग्रुप ए के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ की एमसीए कोरबा ने महाराष्ट्र नागपुर की टाइगर क्लब को आसानी से 52 रन से शिकस्त देकर ग्राुप के पहले सेमीफाइनल में जगह बना ली। ग्रुप ए के सेमीफाइनल मैच में शुक्रवार को छत्तीसगढ़ की दो नामचीन टीम डीसीए राजनांदगांव व एमसीए कोरबा के मध्य मुकाबला होगा।
डयूस बाल क्रिकेट प्रतियोगिता के तीसरे दिन ग्रुप ए के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में गुरुवार को दो राज्य छग व महाराष्ट्र की दो टीमों के मध्य सेमीफाइनल में पहुंचने भिंडत हुई। गुरुवार को खेली गई दोनों टीमों कोरबा व नागपुर को आयोजक समिति ने एक-एक बाई देकर सीधे क्वार्टर फाइनल में प्रवेश दिया था। एक घंटे विलंब से प्रारंभ हुई क्वार्टर फाइनल मैच में गुरुवार को छत्तीसगढ़ की कोरबा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। कोरबा की टीम ने धमाकेदार शुरूआत की। 20-20 ओवर के इस मैच में कोरबा ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर नागपुर को जीत के लिए 171 रन का विशाल लक्ष्य दिया। कोरबा की ओर से पीयूष ने 34 गेंद में सर्वाधिक 73 रन बनाए। नागपुर की ओर से सुभाष ने दो विकेट लिए।
लंच के बाद पीछा करने लक्ष्य का पीछा उतरी नागपुर की टीम शुरूआत से ही दबाव में दिखी। नागपुर के बल्लेबाज रनों का टारगेट बनाए रखने मैदान में आते गए और ज्यादा कुछ योगदान दिए बिना ही लौटते गए। नागपुर की पूरी टीम निर्धारित ओवरों से दो ओवर पहले ही 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। कोरबा की ओर से अमि शाह ने शानदार 4 विकेट लिए। कोरबा के गेंदबाजों ने शुरूआत से ही नागपुर के बल्लेबाजों को अपनी फिरकी में फंसाकर रखा। नागपुर के बल्लेबाज रनों का औसत बढ़ाने के चक्कर में एक-एक कर पेवेलियन लौटते गए। पूरी टीम जीत के लक्ष्य से 50 रन से पूर्व ही पेवेलियन लौट आई। मैच में अंपायर सपन काकडे व हेमंत ठाकुर थे। कामेंट्रेटर प्रज्ञारत्न गोडबोले व स्पेटर्स आफिसर डॉ. मोरध्वज सोनवानी व विकास मानिकपुरी थे। मैच के दौरान खेल का आनंद उठाने बड़ी संख्या में क्रिकेटप्रेमी दर्शक उपस्थित थे।


