राजनांदगांव

रमन के प्रयासों से अब पेट्रोकेमिकल उर्वरक उत्पादक शहर के रूप में पहचाना जाएगा नांदगांव - यादव
26-Dec-2025 5:52 PM
रमन के प्रयासों से अब पेट्रोकेमिकल उर्वरक उत्पादक शहर के रूप में पहचाना जाएगा नांदगांव - यादव

 राजनांदगांव में स्थापित होगा गैस आधारित उर्वरक संयंत्र
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर।
छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह की दूरदर्शिता एवं सतत प्रयासों से अब राजनांदगांव जिला अंतर्गत खाद (उर्वरक) संयंत्र स्थापना का मार्ग प्रशस्त हुआ है, जिस पर प्रसन्नता व्यक्त करते महापौर मधुसूदन यादव ने इसे राजनांदगांव जिले की जनता के लिए डॉ. रमन सिंह की एक और अनमोल सौगात करार दिया है।

महापौर यादव ने बताया कि 23 दिसंबर को रायपुर में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ सरकार और गैस एथारिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (गेल) ने छत्तीसगढ़ में ग्रीनफील्ड गैस आधारित उर्वरक परियोजना विकसित करने एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस परियोजना में प्रति वर्ष 12.7 लाख मीट्रिक टन (एलएमटी) की क्षमता के साथ एवं 10,500 करोड़ रुपए की लागत से एक ऐसा यूरिया विनिर्माण संयंत्र स्थापित करना शामिल है, जो गेल के मुंबई-नागपुर-झारसुगुड़ा प्राकृतिक गैस पाईप लाइन (एमएनजेपीएल) कॉरिडोर के साथ अनुकूल रणनीतिक रूप से स्थित है। डॉ. सिंह के सदप्रयासों से राज्य शासन द्वारा यह उर्वरक संयंत्र छत्तीसगढ़ के राजनांदगॉव जिले में स्थापित किया जाना प्रस्तावित है।

महापौर श्री यादव ने बताया कि राजनांदगांव जिले में इस खाद कारखाने की स्थापना के बहुयामी दूरगामी सुखद परिणाम परिलक्षित होंगे। राज्य शासन द्वारा गेल के साथ किए गए इस समझौते से तीन बड़े एवं प्रत्यक्ष लाभ होंगे। पहला इससे राज्य की अर्थव्यवस्था एवं औद्योगिक विकास को नई गतिशीलता प्राप्त होगी। दूसरा प्रदेश के किसानों को खेती के लिए सस्ती एवं गुणवत्तायुक्त उर्वरक आसानी से स्थानीय बाजार में उपलब्ध हो सकेगी एवं प्रदेश में हजारों की संख्या में रोजगार सृजित करने के लक्ष्य से प्रदेश के युवाओं को अपना भविष्य संवाने का स्वर्णिम अवसर प्राप्त होगा।
महापौर ने दावा किया है कि भविष्य में डॉ. रमन सिंह की इस सौगात से देश में राजनांदगांव जिले को पेट्रोकेमिकल उर्वरक उत्पादक शहर के रूप में एक नई पहचान मिलेगी।

महापौर मधुसूदन ने राजनांदगांव जिले को गैस आधारित उर्वरक संयंत्र की स्थापना की सौगात देने में अपना प्रत्यक्ष एवं परोक्ष योगदान देने वाले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन, सांसद संतोष पांडे को भी धन्यवाद देते उनका आभार व्यक्त किया है


अन्य पोस्ट