राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 26 दिसंबर। दो माह पूर्व गाली-गलौज कर धारदार हथियार से जानलेवा हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी संजय नायक ने कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 22 अक्टूबर की रात्रि लगभग 7.30 से 8 बजे के मध्य आरोपी शुभम नायक उर्फ उडी निवासी राजनांदगांव द्वारा उनके भाई शंकर नायक के साथ गाली-गलौज करते धारदार हथियार (चाकू) से बाएं जांघ में वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। घटना के पश्चात आरोपी लगभग दो माह से फरार था। जिसकी जिसकी लगातार पतासाजी की जा रही थी।
आरोपी को 25 दिसंबर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी द्वारा अपराध स्वीकार किया गया एवं उसके मेमोरेण्डम कथन के आधार पर घटना में प्रयुक्त एक नग धारदार बटनदार चाकू को गवाहों के समक्ष जब्त किया गया। विवेचना के दौरान आरोपी के विरुद्ध आम्र्स एक्ट की धारा 25 एवं 27 जोड़ी गई है। आरोपी के विरुद्ध पूर्व में भी थाना कोतवाली राजनांदगांव में आपराधिक प्रकरण दर्ज होना पाया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजे जाने के लिए माननीय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट राजनांदगांव के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।


