राजनांदगांव
नंदई क्षेत्र में खुले प्रीमियम काउंटर का विरोध
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 27 दिसंबर। नंदई क्षेत्र के बायपास में पिछले दिनों खुले शराब की प्रीमियम दुकान को लेकर विरोध का सिलसिला जारी है। शनिवार को कांग्रेसियों ने शराब दुकान खोलने को लेकर जमकर प्रदर्शन किया। शहर कांग्रेस अध्यक्ष जितेन्द्र मुदलियार के नेतृत्व में कांग्रेसियों ने सिलसिलेवार खोले जा रहे शराब दुकानों का विरोध करते सरकार विरोधी नारे लगाए। जिसमें स्थानीय भाजपा नेताओं के खिलाफ भी नारेबाजी शामिल है।
आज सुबह कांग्रेसी नेताओं और पदाधिकारियों ने प्रीमियम शराब दुकान का शटर गिरा दिया और इसके बाद शराब दुकान बंद करने के लिए हंगामा किया। इस दौरान कांग्रेस पदाधिकारियों का आबकारी अमले के अधिकारियों के साथ तीखी बहसबाजी भी हुई। इस दौरान पूर्व महापौर हेमा देशमुख, आफताब आलम विवेक वासनिक, मेहुल मारू, संतोष पिल्ले, सूर्यकांत जैन, प्रवीण मेश्राम, मानव देशमुख, गणेश पवार, शरद पटेल, विनय झा, अमित जंघेल, चेतन भानुशाली, रूपेश दुबे, गुरमीत सिंह, ललिता मरकाम शामिल थे।
शहर अध्यक्ष मुदलियार का आरोप है कि शराब दुकान की आड़ में सरकार मुनाफे पर नजर जमाई हुई है। जबकि अवैध शराब का कारोबार पर लगाम कसने में सरकार की रूचि नहीं है। मुदलियार ने कहा कि जिस तरह से शहर को शराब में डूबने का काम भारतीय जनता पार्टी और उनकी सरकार कर रही है। उसके विरोध में बंद करने यहां पहुंचे हैं। वार्डवासियों को मीटिंग के बहाने जिला प्रशासन बुलाकर डराने-धमकाने का काम कर रही है। जिसके विरोध में आज हम लोग यहां पहुंचे और हम यह चेतावनी देते हैं कि सरकार को राजनांदगांव शहर में कोई भी नई दुकान नहीं खोलने देंगे। हम लोग प्रजातांत्रित तरीके से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे। आने वाले दिनों में शासन-जिला प्रशासन नहीं सुधरे तो आने वाले दिनों में स्थानीय विधायक डॉ. रमन सिंह का घेराव करेंगे और जिस दिन मुख्यमंत्री राजनांदगांव आएंगे उस दिन हम लोग काला झंडा दिखाकर विरोध करेंगे।
प्रदर्शन के दौरान सीएसपी वैशाली जैन, क्राईम ब्रांच डीएसपी पुष्पेन्द्र नायक, बसंतपुर थाना प्रभारी एमन साहू ने भी कांग्रेसियों को समझाने का प्रयास किया।


