राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी। अंतरराज्यीय चोरों के विरूद्ध बसंतपुर थाना एवं सायबर सेल राजनंादगांव की संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। घटना को अंजाम देने वाले आदतन आरोपियों को नागपुर महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों की गिरफ्तारी में शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपियों के कब्जे से सोने-चांदी का सामान और नगदी रकम बरामद किया गया। घटना में प्रयुक्त 3 नग मोबाइल और मोटर साइकिल जब्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर जेल भेजा गया।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने 14 दिसंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 12 और 13 दिसंबर के मध्य इसके सूने मकान से किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के अंदर रखे नगदी रकम 50 हजार रुपए, दो जोड़ी पुरानी इस्तेमाली चांदी की पायल, बिछिया, एक जोड़ी पुरानी इस्तेमाली सोने का टॉप्स को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 593/2025 कायम कर विवेचना में लिया गया।
इसी तरह एक अन्य प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि 30 दिसंबर की दरम्यानी रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के पीछे के खिडक़ी के एंगल को तोडक़र घर अंदर जाकर आलमारी में रखे नगदी रकम तथा पूजा स्थान में रखे 2 नग चांदी की थाली, दो नग चांदी का गिलास, चार नग चांदी की कटोरी, तीन जोड़ी पायल, दो नग चांदी का लंबा दीया, दो नग छोटा दीया तथा एक नग मिडियम दीया को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 04/2026 कायम कर विवेचना में लिया गया था।
मिली जानकारी के अनुसार बसंतपुर थाना प्रभारी निरीक्षक एमन साहू व सायबर सेल प्रभारी निरीक्षक विनय कुमार पम्मार के नेतृत्व में दोनों प्रकरण के मामले मे चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीम गठित किया गया। शहर के चौक- चौराहे एवं दुर्ग-भिलाई व नागपुर महाराष्ट्र रूट में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एवं तकनीकी सहायता की मदद से दो अलग-अलग टीम राजनांदगांव एवं नागपुर पहुंचकर संदेही आरोपियों की घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिन्हें हिरासत में लेकर दोनों प्रकरण के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपियों द्वारा घटनाकारित कर अपराध करना स्वीकार किए।
प्रकरण के आरोपी आकाश यादव उर्फ अबु बकर 32 साल निवासी डागापारा उमरगंज शाहपुकुर थाना कुमरगच्छ जिला दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल एवं रसल शेख 22 वर्ष निवासी शाहपुकुर थाना कुमरगच्छ जिला दक्षिण दिनाजपुर पश्चिम बंगाल ने बताया कि हम दोनों आलमारी में रखे नगदी रकम तथा पूजा स्थान में रखे चांदी के बर्तनों व चांदी के दीया व अन्य सामाग्री को 30 दिसंबर की दरम्यानी रात्रि को प्रार्थी के घर के पीछे खिडक़ी के एंगल को तोडक़र घर अंदर जाकर चोरी कर ले जाना बताया, जो आरोपीगण के कब्जे से चोरी का एक जोड़ी टॉप्स, एक जोडी चांदी का पायल, एक जोड़ी बिछिया, नगदी रकम 7500 रुपए, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल को जब्त कर आरोपियों को 6 जनवरी को गिरफ्तार किया गया।
इधर अन्य मामले में आरोपी अजय जैन 40 साल निवासी क्लब चौक कौढीखाना रोड थाना बसंतपुर राजनांदगांव और राजेश निषाद 35 साल निवासी ग्राम शिकारीमहका छुरिया राजनांदगांव ने बताया कि हम दोनों घटना दिनांक को सृष्टि कालोनी में प्रार्थी के घर से चोरी करना स्वीकार किया। इनके कब्जे से एक चांदी की थाली तथा दो नग चांदी का लंबा दीया, एक नग चांदी का मिडियम दीया, दो नग चांदी का छोटी दीया तथा एक नग मोटर साइकिल जिसे पेश करने पर जब्त किया गया। आरोपियों के द्वारा अपराध घटित करना पाए जाने पर इन्हें 06 जनवरी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां जेल वारंट प्राप्त होने से जिला जेल राजनांदगांव दाखिल किया जाता है।


