राजनांदगांव
घाघरा घाट में बोर गाड़ी पलटी, चालक बाल-बाल बचा
08-Jan-2026 6:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
राजनांदगांव, 8 जनवरी। खैरागढ़ जिले के घाघरा घाट में एक बोर गाड़ी उस वक्त पलट गई, जब बुधवार तडक़े टमाटर से भरी मालवाहक को बचाने के दौरान अनियंत्रित हो गई। खैरागढ़-बालाघाट मार्ग में स्थित पहाड़ी रास्ते में यह घटना रात लगभग 3 बजे की है। हादसे में बोर वाहन चालक को हल्की चोंट पहुंची है। दोपहर के बाद क्रेन की मदद से वाहन को खड़ा किया गया। घटना की खबर के बाद नागपुर से वाहन मालिक मौके पर पहुंच गया। घाघरा घाट का रास्ता काफी घुमावदार है। काफी ऊंचाई में हुए इस हादसे में जनहानि नहीं होने से बोर मालिक ने राहत की सांस ली। वहीं गातापार पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


