‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 जून। सुशासन तिहार 2025 के तहत प्राप्त आवेदनों का समाधान बताने नगर निगम सीमा क्षेत्र के वार्डों के लिए 10 स्थानों पर 5 से 31 मई तक समाधान शिविर आयोजित किया गया। समाधान शिविर के अंतिम कड़ी में शनिवार को मोहारा में ग्रामीण वार्ड मोहारा, सिंगदई, मोहड़ व हल्दी के लिए आयोजित शिविर में अपनी समस्या का समाधान जानने वार्डवासियों में उत्साह था।
शिविर में महापौर मधुसूदन यादव शामिल होकर बड़ी संख्या में उपस्थिति के लिए वार्डवासियों तथा सभी शिविर के सफल आयोजन के लिए जनप्रतिनिधियों, नागरिकों, वार्डवासियों, पत्रकार बंधुओं एवं अधिकारी-कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। महापौर यादव ने कहा कि सरकार ने जिस सोच के साथ सुशासन तिहार का आयोजन किया, उसका अच्छा प्रतिसाद मिला और नागरिकों ने चाहे गांव हो या शहर अपने समस्या संबंधी आवेदन लगा, उसका समाधान जानने तथा शासन की योजना का लाभ लेने उत्साह से बड़ी संख्या में उपस्थित होकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का आभार व्यक्त किए । उन्होंने कहा कि निर्माण एवं अन्य ऐसी समस्या जिसका आवेदन आया है, उसका भी प्राथमिकता से अतिशीघ्र निराकरण किया जाएगा, तभी सुशासन तिहार सार्थक होगी।
शिविर में सिंगदई की 72 वर्षीय रमलाबाई तथा सिविल लाइन की 78 वर्षीय रेखाबाई ने समाधान शिविर आयोजन के लिए सरकार का धन्यवाद देते कहा कि बिना बार-बार चक्कर काटे अपने वार्ड में ही आयुष्मान कार्ड बनकर मिला। जिससे वह बीमारी का इलाज 5 लाख रुपए तक नि:शुल्क करा सकती है। इसी प्रकार मोहारा के 60 वर्षीय डेहराराम एवं 61 वर्षीय मीराबाई ने भी कहा कि बीमारी का ईलाज कराने में असमर्थ थे, लेकिन घर के पास में ही शिविर में डॉक्टर से बिना पैसा जॉच कराकर दवा लिए, जो हमारे लिए बहुत बड़ा काम है। शिविर में महापौर सहित टोपेन्द्र सिंह पारस वर्मा, अतुल विश्वकर्मा, मुकेश साहू, चंदकृत साहू, अरूण देवांगन, राकेश रावटे ने वार्डवासियों को आयुष्मान कार्ड, श्रम कार्ड, ड्राईविंग लायसेस का वितरण किया और स्टॉलो का अवलोकन कर गर्भवती महिलाओं को सुपोषण कीट देकर नवजात शिशुओं का अन्नप्रासन्न कराया।