राजनांदगांव

सोने की पत्ती व नगदी रकम चोरी के आरोपी गिरफ्तार
07-Jan-2026 4:54 PM
सोने की पत्ती व नगदी रकम चोरी के आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी।
सोमनी थाना क्षेत्र के एक मकान के आलमारी से 6 नग सोने की पत्ती और नगदी रकम चोरी करने वाले एक नाबालिग समेत 2 लोगों को पुलिस ने पकडक़र कार्रवाई की। पुलिस ने चोरी हुए 06 नग सोने की पत्ती करीब 5 ग्राम एवं चोरी के पैसे से खरीदा गया सामान बरामद किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार ठाकुरटोला निवासी प्रार्थिया सुशीला कोठारी ने सोमनी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 26 से 29 दिसंबर के मध्य कोई अज्ञात आरोपी प्रार्थिया के घर में प्रवेश कर घर के आलमारी में रखे सोने की पत्ती एवं 15 हजार रुपए को चोरी कर ले गया। रिपोर्ट पर सोमनी थाना में अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव द्वारा सोमनी थाना से टीम गठित कर अज्ञात आरोपी की पतातलाश किया जा रहा था।  तकीकी सहयोग से विधि से संघर्षरत बालक द्वारा घटना दिनांक को प्रार्थिया के घर में प्रवेश कर चोरी करना स्वीकार किया तथा चोरी किए नगदी रकम में से 5 हजार रुपए का अन्य अभियुक्त मितेश मारकंडे निवासी ठाकुरटोला के साथ राजनांदगांव जाकर कपड़ा खरीदना तथा चोरी के सोने को बेचने का प्रयास करना, नहीं बिकने पर मितेश मारकण्डे के पास रखना व चोरी के बाकी रकम को खाने-पीने एवं कपड़ा व अन्य सामान खरीदने में मितेश के साथ मिलकर खर्च करना बताने पर आरोपी मितेश मारकण्डे 22 साल निवासी ग्राम ठाकुरटोला को गिरफतार कर एवं नाबालिक बालक का सामाजिक पृष्ठिभूमि तैयार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। चोरी की 06 नग सोने की पत्ती को अभियुक्त मितेश मारकण्डे से जब्त किया गया है। साथ ही विधि से संघर्षरत बालक के पेश करने पर चोरी के पैसे से खरीदा गया कपड़ा, जूता व सामान जब्त किया गया है।


अन्य पोस्ट