राजनांदगांव
किसान संघ ने बैठक कर बनाई रणनीति
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी। धान खरीदी केन्द्रों में मजदूरी के नाम से अवैध वसूली एवं अन्य मांगों को लेकर किसान संघ ने बैठक कर आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया है। सोमवार को छुरिया में प्रदेश किसान संघ ने बैठक कर इसके लिए रणनीति बनाई। उल्लेखनीय है कि विभिन्न मांगों को लेकर प्रदेश किसान संघ संर्घषरत है। 15 दिसंबर को स्वाभिमान रैली एवं 26 दिसंबर को एसडीएम राजनांदगंव, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक एवं विपणन संघ का घेराव किया था।
बैठक में किसानों की मांगों पर शासन-प्रशासन के उदासीन रवैयो पर रोष प्रकट किया गया, जहां खरीदी केन्द्रों में मजदूरी के नाम पर अवैध वसूली लगातार जारी होने की बात किसानों ने बताई। वहीं पंजीयन एवं टोकन को लेकर हजारों किसान आज भी खाद्य विभाग, राजस्व विभाग एवं सोसायटी के चक्कर काट रहे हैं। टोकन के लिए किसानों के घर जाकर प्रशासनिक अमला अपमानजनक एवं अवैध तरीके से निरीक्षण एवं खाना तलाशी कर रहा है। इस बाबत बस स्टैंड एवं तहसील कार्यालय छुरिया में प्रदर्शनकर ज्ञापन सौंपा गया व इसे तत्काल रोकने किसान संघ ने चेतावनी दी है।
साय सरकार किसानों के स्वाभिमान को ठेस पहुंचाने वाली न फोटोग्राफी रोक रही है न समर्थन मूल्य बढ़ोत्तरी का लाभ किसानों तक पहुंचा रही है। राजीव गांधी न्याय योजना की चौथी किस्त दो सालों से दबा बैठी है। उपर से किसानों को रबी फसल में दिए जाने वाले ऋण को 21 हजार रुपए प्रति एकड़ से घटाकर 10 हजार कर दिया है। इस प्रकार किसान के आर्थिक हितों पर लगातार कुठाराघाट किया जा रहा है।
चलाया जाएगा
हस्ताक्षर अभियान
सान प्रतिनिधियों ने सांसद व विधायकों से मजदूरी के नाम से चल रही अवैध वसूली रूकवाने की अपील की है। साथ ही अब तक वसूली गई रकम किसानों को वापस दिलाने का आग्रह भी किया है। प्रदर्शनों/ज्ञापनों के माध्यम से आग्रह किए जाने के बावजूद हो रहे अवैध वसूली को शर्मनाक करार देते जन दबाव बनाने हस्ताक्षर अधियान चलाकर सांसद व विधायकों को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया गया है। गांव-गांव, हाट बाजार, खरीदी केन्द्रों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा।
20 को चिचोला में किसानसभा व चक्काजाम
20 जनवरी को उपरोक्त मुद्दों के समर्थन में चिचोला छुरिया मोड़ में किसान सभा का आयोजन किया जाएगा। बचे हुए सभी किसानों का धान बिकवाने रणनीति तैयार की जाएगी। आयोजन दिनांक तक मांगों पर न्यायपूर्वक कार्रवाई नहीं होने पर जीई रोड़ में चक्काजाम किसान सभा के पश्चात की जाएगी। प्रदेशभर से प्रतिनिधि इसमें शामिल होंगे। आंदोलन को आगे बढ़ाने प्रति परिवार 1 किलो चावल एवं इच्छानुसार आर्थिक योगदान करने की अपील प्रदेश किसान संघ ने की है।
बैठक में थे शामिल
बैठक में सुदेश टीकम, मोतीलाल सिन्हा, साधूराम धुर्वे, विनायक मंडावी, मदन साहू, दिलीप कुमार, चंदू साहू, रूपेश सोनवानी, ललिता कंवर, नरेन्द्र मण्डावी, नंदकुमार गोंडिया, प्रदीप वर्मा, डाकेश्वर पाल, मगन देवांगन, गैंद साहू, जगन्नाथ निषाद, शंकर यादव, रामस्वरूप पुजारी, जगन्नाथ मण्डावी, तीजूराम कोर्राम सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।


