राजनांदगांव
राजनांदगांव, 7 जनवरी। शहर के इंदिरा नगर पानी टंकी की सफाई के चलते इंदिरा नगर (क्षमता 15.00 लाख लीटर) स्थित उच्च स्तरीय जलागार नहीं भर पाएगा। इस वजह से इंदिरा नगर टंकी से आज 7 जनवरी को शाम के समय दर्जनभर इलाकों में पेयजल आपूर्ति बाधित रहेगी। नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि ग्रीष्मऋतु में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने महापौर मधुसूदन यादव के निर्देश पर पानी टंकियों की सफाई कराई जा रही है। इसी कड़ी में आज 7 जनवरी की शाम इंदिरा नगर टंकी की सफाई की जानी है। सफाई करने के कारण उक्त टंकी नहीं भर पाएगी। जिससे शाम के समय की सप्लाई बाधित होगी। आयुक्त ने बताया कि इंदिरा नगर टंकी सप्लाई क्षेत्र इंदिरा नगर वार्ड, चौखडिय़ापारा, नंदई, हीरामोती लाइन, गंज लाइन, ब्राम्हणपारा, पठानपारा, उदयाचल दुर्गा चौक, दिग्विजय कॉलेज रोड़, दिवानपारा, सतनामी पारा, सेठीनगर, मोहारा बजरंग नगर में आज 7 जनवरी को शाम को पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।


