राजनांदगांव

वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद हफीज के जन्मदिन पर मजार में चादर पोशी, वृद्धाश्रम में परोसा भोजन
07-Jan-2026 4:31 PM
वरिष्ठ कांग्रेस पार्षद हफीज के जन्मदिन पर मजार में चादर पोशी, वृद्धाश्रम में परोसा भोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी।
कांग्रेस के वरिष्ठ पार्षद व पूर्व सभापति हफीज खान के जन्मदिन पर विविध कार्यक्रम हुए। जिसमें पार्रीनाला स्थित दरगाह में चादर की ताजपोशी करते उन्होंने अपने समर्थकों के साथ अकीदत के फूल पेश किए। वहीं वृद्धाश्रम में बुजुर्गों को भोजन परोसा। श्री खान ने अपना जन्मदिन बेहद सादगी के साथ मनाया।

इधर वरिष्ठ पार्षद हफीज खान को बधाई देने बुधवार को उनके निवास में उनके समर्थकों का हुजूम उमड़ पड़ा। वहीं श्री खान अपने जन्मदिन के अवसर पर अपने समर्थकों के साथ पार्रीनाला स्थित दरगाह में पहुंचकर चादर व अकीदत के फूल पेश किए। इसके साथ ही श्री खान ने वृद्धाश्रम में पहुंचकर  वृद्धजनों को भोजन परोसकर आशीर्वाद लिया। वहीं वृद्धजनों ने श्री खान को आशीर्वाद देते उन्हें अपनी दुआएं दी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद समद खान, प्रदेश कांग्रेस मीडिया पैनलिस्ट अभिमन्यु मिश्रा, शंकरलाल छेड़ैया, नरेंद्र सुलाखे, शेख अनीस, फिरोज सौदागर, कादिर अंसारी, हरीश यादव, जाकिर खान,  असलम खान, यासीन शेख, जीवेंद्र कुंजाम, विष्णु, मन्नू पंक्तिलक, सौरभ वर्मा समेत अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट