राजनांदगांव

चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदार और आरोपी गिरफ्तार
08-Jan-2026 6:05 PM
चोरी का सामान खरीदने वाले दुकानदार और आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
ग्राम ईरा-खुटेरी के किसानों के खेत में लगे केबल तार और पंप चोरी के केबल खरीदने वाले दुकानदार व फरार आरोपियों को सोमनी पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम खुटेरी एवं ईरा में ग्रामीणों द्वारा 9 से 12 दिसंबर के मध्य  ग्राम खुटेरी ईरा खार से 15 किसानों के खेत से 01 नग सबमर्सिल पंप, 2 नग सोलर झटका मशीन, पानी मोटर तथा करीबन 2 हजार फीट केबल चोरी हुआ। आरोपियों की तलाश में सोमनी थाना प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार नामदेव द्वारा टीम गठित कर किया गया। प्रकरण में फरार आरोपी संजय कुमार सोनकर उर्फ संजू एवं राहुल बांसफोड उर्फ  कोंदा को हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार कर चोरी के तांबा के तार को श्रीबर्तन वाले अभिषेक वर्मा एवं वैद्यनाथ बर्तन दुकान वाले हेमंत गुप्ता के पास बेचना बताया।

आरोपी बर्तन दुकान के संचालकों से चोरी के केबल तार के तांबा को जब्त किया गया एवं आरोपी संजय कुमार सोनकर उर्फ  संजू 25 साल निवासी बैगापारा न्यू अटल आवास लखोली, राहुल बांसफोड उर्फ  कोंदा  25 साल निवासी बैगापारा न्यू अटल आवास लखोली, श्री बर्तन के संचालक अभिषेक वर्मा 33 साल श्रीबर्तन दुकान आजाद चौक राजनांदगांव और  वैद्यनाथ बर्तन दुकान वाले हेमंत गुप्ता  47 साल वैद्यनाथ बर्तन दुकान आजाद चौक राजनांदगांव को गिरफतार कर विधिवत कार्रवाई करते  न्यायालय से ज्युडिशयल रिमांड पर भेजा गया है।
 


अन्य पोस्ट