राजनांदगांव

ट्रेन में छूटे बच्चे को परिजनों को किया सुपुर्द
08-Jan-2026 3:31 PM
ट्रेन में छूटे बच्चे को परिजनों को किया सुपुर्द

राजनांदगांव, 8 जनवरी। एक्सप्रेस ट्रेन में सफर कर रहे दंपत्ति के बच्चे और उसके छूटे हुए सामान को रेल्वे सुरक्षा बल की टीम ने सकुशल दंपत्ति को सुपुर्द किया। मिली जानकारी के अनुसार मंडल सुरक्षा आयुक्त नागपुर दीपचंद्र आर्य के निर्देशन तथा रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट प्रभारी राजनांदगांव इंस्पेक्टर तरुणा साहू के सुपरविजन में ट्रेन संख्या 17008 दरभंगा एक्सप्रेस के कोच संख्या बी/3 में यात्रा कर रहे लगभग 10 वर्ष के नाबालिग बालक सौरभ मिश्रा को आपीएफ द्वारा सकुशल बरामद किया गया।

यात्रा के दौरान दुर्ग स्टेशन पर बच्चे के माता-पिता प्लेटफार्म पर उतर गए थे और ट्रेन चलने से बच्चा एवं सामान ट्रेन में ही रह गया। सूचना प्राप्त होते ही आपीएफ राजनांदगांव द्वारा त्वरित कार्रवाई करते बच्चे को सुरक्षित अपनी अभिरक्षा में लिया गया तथा उसके पिता विनोद मिश्रा से संपर्क स्थापित किया गया। कुछ समय पश्चात बच्चे के पिता राजनांदगांव आरपीएफ पोस्ट पहुंचे। आवश्यक सत्यापन के उपरांत चाइल्ड लाइन राजनांदगांव की उपस्थिति एवं पोस्ट स्टाफ  तथा गवाहों के समक्ष बच्चे सौरभ मिश्रा को उनके पिता विनोद मिश्रा के सुपुर्द किया गया। बच्चे को अपने पिता से मिलते समय भावुक दृश्य उपस्थित हुआ और परिजनों ने आरपीएफ के इस मानवीय कार्य के लिए आभार व्यक्त किया। रेलवे सुरक्षा बल यात्रियों की सुरक्षा एवं सहायता हेतु सदैव प्रतिबद्ध है तथा आपरेशन ‘नन्हे फरिश्ते’  के तहत लापता एवं असहाय बच्चों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है।


अन्य पोस्ट