राजनांदगांव

अवैध शराब, एक गिरफ्तार
07-Jan-2026 7:29 PM
अवैध शराब, एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 जनवरी।
डोंगरगढ़ क्षेत्र के मुसराखुर्द में अवैध शराब मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है।
मिली जानकारी के अनुसार 17 दिसंबर को सूचना के आधार पर राजनांदगांव पुलिस द्वारा त्वरित एवं सुनियोजित कार्रवाई करते ग्राम मुसराखुर्द शीतला मंदिर के पास स्थित एक मकान में अवैध  शराब के भंडारण एवं बिक्री की साजिश का समय रहते भंडाफोड़ किया गया था। सूचना की गंभीरता को दृष्टिगत रखते वरिष्ठ अधिकारियों एसपी अंकिता शर्मा, एएसपी मुकेश ठाकुर, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़ आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन में तत्काल संयुक्त टीम गठित कर थाना डोंगरगढ़ पुलिस एवं साइबर सेल के टीम ने रेड कार्रवाई की थी।

मौके से आरोपी बीरबल वर्मा एवं चन्द्रकांत उर्फ सोनू सेन को गिरफ्तार किया गया। तलाशी में 62.64 बल्क लीटर अवैध अंग्रेजी शराब, 1860 नग फर्जी आबकारी स्टीकर, बिना नंबर का मोपेड, मोबाइल फोन औजार एवं नगद राशि बरामद की गई।  जब्त मशरूका की कुल कीमत लगभग 1.38 लाख बरामद किया गया था। पूछताछ में खुलासा हुआ कि शराब एवं फर्जी लेबल की सप्लाई राजपाल सिंह भाटिया महाराष्ट्र एवं अवधेश सिंह  हाल करंजा शराब दुकान जिला बालाघाट मप्र द्वारा की जाती थी। आरोपी अवधेश सिंह को 6 जनवरी को गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण में आरोपियों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(2), 59-क एवं बीएनएस की धारा 339, 336(3), 340(2) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना जारी है।


अन्य पोस्ट