राजनांदगांव

एमएमसी जिले में 140 क्विंटल अवैध धान जब्त
08-Jan-2026 3:22 PM
एमएमसी जिले में 140 क्विंटल अवैध धान जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 8 जनवरी।
मोहला-मानपुर-अं. चौकी कलेक्टर तुलिका प्रजापति के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में खाद्य विभाग द्वारा अवैध धान परिवहन और भंडारण के खिलाफ  लगातार कार्रवाई की जा रही है।

जिले में खाद्य विभाग की टीम जिसमें सहायक खाद्य अधिकारी आशीष कुमार रामटेके, धरमुराम किरंगे और हेमंत नायक ने मानपुर क्षेत्र में औचक निरीक्षण किया। इसी दौरान 7 जनवरी को मानपुर सेवा सहकारी समिति में ग्राम उरझे मानपुर निवासी लोचन सिंह सलामे को अपनी पत्नी सुरजाबाई की ऋण पुस्तिका में अवैध धान बेचते पकड़ा गया। कृषक द्वारा लाई गई धान की जांच करने पर यह पाया गया कि वह अलग-अलग किस्म के धान ला रहे थे। पूछताछ में लोचन सिंह ने स्वीकार किया कि वह गर्मी का धान लेकर आए हैं। जांच के दौरान कुल 209 कट्टा धान जब्त कर समिति मानपुर के सुपुर्द किया गया।
दो वाहनों से

अवैध धान जब्त
इसी तरह धान खरीदी केंद्र मानपुर में तेरेगांव के किसान बेदसिंह के टोकन पर सावरगांव निवासी सुरेन्द्र डोंगरे द्वारा दो पिकअप में 140 कट्टा धान बिक्री हेतु लाया गया था। निरीक्षण के दौरान इसे अवैध पाया गया और जब्त कर समिति प्रबंधक को सुपुर्द किया गया। इस प्रकार दोनों प्रकरणों में कार्रवाई  करते 140 क्विंटल धान जब्त किया गया। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध धान परिवहन, भंडारण और अनियमित खरीदी-बिक्री पर सख्त कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस दिशा में राजस्व, खाद्य, पुलिस एवं मंडी विभाग संयुक्त रूप से निगरानी और कार्रवाई कर रहे हैं।
 

वैधानिक कार्रवाई
जिला खाद्य अधिकारी दिलीप कुमार एवं सहायक खाद्य अधिकारी आशीष कुमार रामटेके ने किसानों से अपील की है कि वे केवल पंजीकृत रकबे में वास्तविक रूप से उत्पादित धान ही सेवा सहकारी समितियों के उपार्जन केंद्रों में विक्रय करें। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि कोई व्यापारी या कोचियों पंजीकृत रकबे में अवैध धान बेचने का प्रयास करते पाए गए,तो उनके खिलाफ  कठोर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। प्रशासन ने यह भी कहा कि अवैध धान बिक्री और परिवहन रोकने के लिए विभाग और स्थानीय अधिकारियों द्वारा निगरानी में कोई ढील नहीं दी जाएगी और ऐसी गतिविधियों में शामिल सभी लोगों के खिलाफ  कार्रवाई की जाएगी।


अन्य पोस्ट