राजनांदगांव

राजनांदगांव को एक्सीडेंट मुक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल
10-Jan-2026 4:23 PM
राजनांदगांव को एक्सीडेंट मुक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक पहल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी।
राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.-53 पर सोमनी से चिचोला तक यातायात को सुरक्षित, सुगम और दुर्घटना मुक्त बनाने के लिए स्वीकृत विकास कार्यों को लेकर जिले में सकारात्मक माहौल है। विधानसभा अध्यक्ष एवं राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह की पहल और केंद्रीय सडक़ परिवहन मंत्री नितिन गडक़री की स्वीकृति से 108 करोड़ रुपए की लागत से सर्विस रोड और वाहन अंडरपास निर्माण का रास्ता साफ  हुआ है।

भाजयुमो प्रदेश मंत्री मोनू बहादुर सिंह ने इस स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त करते कहा कि लंबे समय से राजनांदगांव जिला मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्रों में यातायात दबाव और दुर्घटनाओं की समस्या बनी हुई थी। डॉ. रमन सिंह के सतत प्रयासों से अब मुंदड़ा कुंज से ट्रांसपोर्ट नगर तक दोनों ओर 7 मीटर चौड़ी सर्विस लेन, पेंड्री में 5.5 मीटर ऊंचा व 12 मीटर चौड़ा अंडरपास, सोमनी से ईरा मोड़ व खुटेरी मोड़ तक सर्विस रोड, सुंदरा से पार्रीनाला तक सर्विस लेन, महाराजपुर तथा चिचोला-एलबी नगर.डोंगरगढ़ रोड चौराहे पर वाहन अंडरपास एवं सर्विस रोड का निर्माण जल्द प्रारंभ होगा।  उन्होंने कहा कि इन कार्यों के पूर्ण होने से जिला मुख्यालय में यातायात की सुगमता बढ़ेगी, दुर्घटनाओं में कमी आएगी और मेडिकल कॉलेज, पेंड्री सहित हाईवे पर चलने वाले हजारों वाहन चालकों व स्थानीय नागरिकों को सीधा लाभ मिलेगा। राम दरबार चौराहे को भी एक्सीडेंट.मुक्त बनाने के लिए सर्वे और समाधान के निर्देश दिए जाना दूरदर्शी कदम है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और नितिन गडक़री के नेतृत्व में देशभर में सडक़ अधोसंरचना का तेजी से विस्तार हुआ है। राजनांदगांव को मिली यह स्वीकृति उसी विकासशील सोच का परिणाम है। प्रदेश मंत्री मोनू बहादुर ने इसके लिए केंद्रीय मंत्री नितिन गडक़री, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सांसद संतोष पांडेय, महापौर मधुसूधन यादव के प्रयासों के प्रति जिले की ओर से आभार व्यक्त किया है।


अन्य पोस्ट