राजनांदगांव

निगम अमला ने 5 बंद ठेला हटा उखाड़े बांस-बल्ली
10-Jan-2026 4:19 PM
निगम अमला ने 5 बंद ठेला हटा उखाड़े बांस-बल्ली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 10 जनवरी।
शहर में अतिक्रमण कर ठेला-खोमचा एवं पसरा लगाने वालों को समझाईस देने व हटाने नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा द्वारा गठित दस्ता निरीक्षण कर एवं शिकायत के आधार पर समझाईस देकर हटाने की कार्रवाई कर रही है।

अतिक्रमण दस्ता शुक्रवार को कमला कालेज रोड में कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण करने तैयारी के तहत रखे 5 ठेला को हटाया। वहीं लगे बांस-बल्ली को उखाडऩे की कार्रवाई की। हाल के दिनों में गौरव पथ एवं अन्य स्थल पर नए अतिक्रमण की शिकायत नगर निगम में लगातार प्राप्त हो रही है, शिकायत के आधार पर निगम का अमला अतिक्रमण हटाने समझाईस दे रही है।  कार्रवाई की कड़ी में कमला कालेज रोड में अतिक्रमण कर ठेला रखकर एवं बांस-बल्ली लगा अस्थाई दुकान लगाने की तैयारी की जानकारी लोने पर शुक्रवार को उप अभियंता अनुप पाण्डे, तिलक राज ध्रुव, समयपाल चिराग मेश्राम, उद्यान सह.प्रभारी  दिलीप गिरी एवं प्र.पटवारी मिलिन्द रेड्डी व गणेश झा टीम के साथ उक्त क्षेत्र से 5 बंद ठेला हटाकर बंास-बल्ली उखाडऩे की कार्रवाई की।


अन्य पोस्ट