राजनांदगांव

शादी का प्रलोभन देकर नाबालिगसे रेप, गिरफ्तार
08-Jan-2026 6:07 PM
शादी का प्रलोभन देकर नाबालिगसे रेप, गिरफ्तार

राजनांदगांव, 8 जनवरी। शादी का प्रलोभन देकर नाबालिग से शारीरिक संबंध बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के बाद गिरफ्तार किया। आरोपी शिकायत की खबर मिलने के बाद फरार हो गया था, जिसे पुलिस ने बाइक के साथ उसे पकड़ा।

मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना में पीडि़ता नाबालिक ने 5 जनवरी को आवेदन प्रस्तत करते बताया कि आरोपी मोनू साहू उर्फ रोशन साहू 21 साल निवासी लखोली संजय नगर द्वारा पीडि़ता के नाबालिक होने की जानकारी होते हुए भी शादी का प्रलोभन देकर अपने साथ भगाकर उसके साथ शारीरिक संबंध  बनाया। इस पर प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।  आरोपी मोनू उर्फ  रोशन साहू  को पीडि़ता  द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने की भनक लगने पर अपने घर से फरार हो गया था, जिसे उसके मोटर साइकिल  के साथ घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किया करने पर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।


अन्य पोस्ट